बिहार उपचुनाव के दो सीटों पर जीत के लिए सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है. तारापुर सीट पर राजद उम्मीदवार की जीत के लिए अब तेजस्वी यादव की एंट्री विधानसभा में हो गयी है. शनिवार देर शाम तेजस्वी यादव मुंगेर पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष अगले तीन दिनों तक क्षेत्र में ही रहेंगे.
राज्य में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की सरगर्मी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव तारापुर विधानसभा क्षेत्र में तीन दिन तक पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे. तीन दिन,दो रात के लिए विधानसभा क्षेत्र ही उनका ठिकाना होगा. अपने नेता के दौरे को लेकर पार्टी के स्थानीय नेता सक्रिय हो गये हैं. पटना में जमे रहने वाले पहली व दूसरी पंक्ति के नेता भी तारापुर पहुंचने लगे हैं.
बता दें कि राजद ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र से अरुण कुमार साह को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव ने 16 अक्तूबर को डेरा डाल दिया. रविवार से मंगलवार तक तेजस्वी पंचायत- पंचायत घूम कर वोट मांगेंगे.
17 अक्तूबर को तेजस्वी खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में वो भाग लेंगे. रात्रि में नेता प्रतिपक्ष अजीमगंज में रुकेंगे व 18 को संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र में रहेंगे. 19 अक्तूबर को शाम तक प्रचार करने के बाद तेजस्वी यादव पटना लौट आयेंगे.
थोड़ी देर पूर्व मुंगेर पहुँचने पर माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी का आम जनता द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है।
बिहार के युवा एक वर्ष पूर्ण होने पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार से 19 लाख नौकरियों का हिसाब माँग रहे है। pic.twitter.com/Vwd0Vr4TZA
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 16, 2021
इसी बीच तेजस्वी यादव ने मुंगेर पहुंचते ही स्वास्थ्य व्यवस्था को मुद्दा बनाते हुए सरकार पर हमला बोला. जिन दो सीटों पर उपचुनाव होना है, उसे लेकर ट्वीट किया है और कोरोनाकाल में स्वास्थ्य सेवा में खामियों का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव के मैदान में उतरने से अब राजनीति पूरी तरह गरम होने की संभावना है.
Published By: Thakur Shaktilochan