12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भैंस का दूध दूहने के बाद अब मेला में भूंजा बेचते दिखे भाजपा विधायक ललन पासवान, वीडियो वायरल

बिहार भाजपा के विधायक ललन पासवान एकबार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर एक तसवीर वायरल हो रही है जिसमें वो दुर्गा पूजा के मेला में नाश्ता के दुकान पर बैठकर भूंजा बेचते नजर आ रहे हैं.

प्रदीप विद्रोही,कहलगांव (भागलपुर): पीरपैंती के भाजपा विधायक ललन पासवान चर्चा में आने के चक्कर में लगातार अपने-पराए शुभचिंतकों के बीच हास्य के पात्र बन रहे हैं.सबसे मजेदार बात यह है कि ऐसी चर्चा का वायरल वीडियो उनके राजनीतिक दुश्मन नहीं खुद विधायक अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर हास्य-परिहास के दायरे में आ जा रहे हैं.

ताजा वायरल वीडियो में विधायक जी कैरिया दुर्गा मंदिर परिसर में भाजपा महिला मोर्चा नंदलालपुर मंडल की महामंत्री दिव्या सोरेन की मां ताला मोय मरांडी के नाश्ते की दुकान में मुड़ी-घुघनी बोले तो भूंजा बेचते देखे जा रहे हैं.

बताते चले कि यह ताजा वीडियो विधायक ने खुद अपने फेसबुक पेज पर चस्पा किया है. बकौल विधायक जी इस कार्य में बूढ़ी दुकानदार यानी भाजपा नेत्री का हौसला आफजाई अर्थात उत्साहवर्धन करने की बात कर रहे हैं.फिलवक्त, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ऐसे वीडियो में नेता जी की खूब खिल्ली उड़ रही है.

मालूम हो कि पिछले कोरोना काल में नेता जी का एक वीडियो अपने सहयोगियों के संग क्रिकेट खेलते वायरल हुआ था.इस वायरल वीडियो के बाद बड़ी संख्या में आमजन ने इनकी जमकर खिंचाई की थी.लोगों ने तो यहां तक कहा था कि ‘रोम जल रहा है और विधायक जी चैन की बंशी बजा रहे हैं’.प्रभात खबर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था.

Also Read: Patna:पटना में प्रशासन की सख्ती के बाद भी मेले में छेड़खानी! विरोध करने पर की फायरिंग, 2 जख्मी

हाल ही में विधायक जी खुद से सूप बनाते एक वीडियो को भी अपने फेसबुक पेज पर चस्पा कर हास्य के पात्र बन चुके हैं. इसके पूर्व भी दुग्ध दुहते वायरल वीडियो ने भी इनकी खूब जग हंसाई की थी.इस तरह के पोस्ट पर कहलगांव व पीरपैंती के कई एनडीए नेता भी अपनी व्यंग्यात्मक हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. कई एनडीए नेताओं ने व्यंग्य भरे लहजे में कहा कि कई मौजूदा विधायकों के क्रिया कलाप सामाजिक सरोकार के बल बूते नहीं बचकानी व ओछी कारनामे के कारण अब मजाक बन के रह गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें