Lakhbir Singh Murder Case At Kundli सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर शु्क्रवार को पंजाब निवासी युवक लखबीर सिंह की नृशंस हत्या की संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) ने निंदा की है. लखबीर सिंह की हत्या की निंदा करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस घटना के दोनों पक्षों, निहंग समूह और मृतक का एसकेएम से कोई संबंध नहीं है. संयुक्त किसान मोर्चा किसी भी धार्मिक पाठ, प्रतीक की बेअदबी के खिलाफ है.
संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने मीडिया को जारी प्रेस नोट में कहा है कि मोर्चा के संज्ञान में आया है कि शुक्रवार सुबह सिंघु मोर्चा पर पंजाब के लखबीर सिंह, पुत्र दर्शन सिंह, गांव चीमा कला, थाना सराय अमानत खान, जिला तरनतारन का अंग भंग कर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना के लिए घटनास्थल के एक निहंग ग्रुप ने जिम्मेवारी ले ली है और यह कहा है कि ऐसा उस व्यक्ति द्वारा बेअदबी करने की कोशिश के कारण किया गया. खबर है कि यह मृतक उसी ग्रुप के साथ पिछले कुछ समय से था.
Samyukt Kisan Morcha "condemns gruesome killing of Lakhbir Singh (at Kundli this morning). We want to make it clear that both the parties to this incident, the Nihang group & the deceased, have no relation with SKM. The Morcha is against sacrilege of any religious text,symbol."
— ANI (@ANI) October 15, 2021
साथ ही प्रेस नोट में कहा गया है कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से यह मांग किया जाता हैं कि इस हत्या और बेअदबी के षड्यंत्र के आरोप की जांच कर आरोपियों को कानून के मुताबिक सजा दी जाए. संयुक्त किसान मोर्चा किसी भी कानून सम्मत कार्रवाई में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करेगा. लोकतांत्रिक और शांतिमय तरीके से चला यह आंदोलन किसी भी हिंसा का विरोध करता है. प्रेस नोट जारी करने वालों में बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ. दर्शन पाल, गुरनाम सिंह चढूनी, हन्नान मौला, जगजीत सिंह डल्लेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां, शिवकुमार शर्मा (कक्का जी), युद्धवीर सिंह और योगेंद्र यादव का नाम शामिल है.