22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बोकारो व पाकुड़ में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बोकारो और पाकुड़ में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है.

Jharkhand News (ललपनिया, बोकारो/ पाकुड़िया, पाकुड़) : झारखंड के बोकारो और पाकुड़ जिला में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों को रो-राेकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बोकारो जिला अंतर्गत ललपनिया-रामगढ़ मुख्य मार्ग स्थित तिलैया गांव के निकट सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार, गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी पटवा टोला निवासी सहदेव प्रसाद (30 वर्ष) और रामू प्रसाद महुआटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीपुनू गांव से अपने रिश्तेदार के घर से गुरुवार की शाम करीब 5 बजे बाईक से घर लौट रहे थे.

इसी बीच तिलैया गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन के चकमा देने के कारण वो अनियंत्रित होकर‌ ब्रेकर से टकरा कर गिर गये, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को ललपनिया थाना के थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान के सहयोग‌ से गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सहदेव प्रसाद को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Jharkhand News: टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी के पिता का निधन, MD टीवी नरेंद्रन ने जताया दुख

वहीं, रामू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए स्वांग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, मृतक सहदेव प्रसाद के दो छोटे- छोटे बच्चे हैं. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. ललपनिया पुलिस घटनास्थल से बाईक को थाना ले आयी है, वहीं शव को गोमिया पुलिस कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पाकुड़ के झरिया गांव में सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक की मौत

पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र स्थित झरिया गांव में गुरुवार की शाम को हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान पाकुड़िया बाजार निवासी वरुण तिवारी के 25 वर्षीय बेटे राघव तिवारी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, राघव तिवारी स्कोर्पियो से सफर कर रहा था. इसी दौरान हुई दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी.

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि राघव तिवारी का सर धड़ से अलग हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पूजा के पवन मौके पर पाकुड़िया में मातम पसर गया. मालूम हो कि राघव तिवारी पाकुड़िया पोस्ट ऑफिस में कार्यरत थे. वहीं, वरुण तिवारी पेशे से शिक्षक हैं.

Also Read: Jharkhand News: गढ़वा के बभनी खाड़ डैम में हादसा, मछली मारने गये नाबालिग समेत 4 युवकों की हुई मौत

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें