21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरे के दिन टेलीकॉम कंपनी के कारण लखनऊ के पॉश इलाकों में नहीं जले चूल्हे, हजारों लोग रहे परेशान

गोमतीनगर के विभूति खंड में रहने वाले प्रवीण सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह से गैस की सप्लाई नहीं मिल पाने के कारण उनके घर में खाना नहीं बन सका. उन्होंने बाहर से खाना ऑर्डर करके सुबह का नाश्ता किया है.

Lucknow News: दशहरे के दिन शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के बड़े क्षेत्र में लोगों के घरों में चूल्हे नहीं जल सके. विजयादशमी के दिन छुट्टी पर लोग घरों में थे. ऐसे में ग्रीन गैस लिमिटेड की सप्लाई बंद होने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

गोमतीनगर के विभूति खंड में रहने वाले प्रवीण सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह से गैस की सप्लाई नहीं मिल पाने के कारण उनके घर में खाना नहीं बन सका. उन्होंने बाहर से खाना ऑर्डर करके सुबह का नाश्ता किया है. अभिषेक सिंह के मुताबिक उनके घर में भी ग्रीन गैस की ही सप्लाई आती है. उनके पास पुराना वाला सिलिंडर था, जिसकी मदद से पत्नी ने सुबह में खाना बनाया था.

Also Read: संजय निषाद की एंट्री, ओपी राजभर का यू-टर्न! क्या चुनाव से पहले पुराने सहयोगियों को साध रही है बीजेपी? पढ़ें

टेलीकॉम कंपनी की चूक से हुई इस दिक्कत के चलते प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाकों में शुमार इंदिरा नगर और गोमती नगर के विभूति खंड, विजयंत खंड, गोमती नगर विस्तार समेत कई खंडों में पीएनजी की सप्लाई ठप हो गई थी. ग्रीन गैस के सहायक महाप्रबंधक (विपणन) प्रवीण सिंह ने बताया कि टेलीकॉम कंपनी की चल रही खुदाई से गोमती नगर के विभूति खंड में पीएनजी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी. सूचना मिलते ही मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया था. थोड़ी देर में सप्लाई का काम पुन: सुचारू रूप से चालू कर दिया गया.

हालांकि, जरा सी गलती की वजह से हजारों परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इंदिरानगर में रहने वालीं कोमल श्रीवास्तव ने बताया कि उनके घर में भी पीएनजी की ही सप्लाई आती है. सुबह दिक्कत हुई तो उन्होंने कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए कस्टमरकेयर नंबर पर संपर्क किया. किसी ने भी फोन नहीं उठाया. उन्होंने बताया उनके कई परिचितों का भी यही कहना है कि कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने पर उन्हें जानकारी नहीं मिल पाई थी.

(रिपोर्ट: नीरज तिवारी, लखनऊ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें