19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Dussehra 2021 Wishes: बुराई को खुद से दूर भगाओ . . . विजयादश्मी पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश

Happy Dussehra 2021 Wishes: नौ दिनों के महात्योहार नवरात्र की समाप्ति के बाद दसवें दिन को दशहरा अथवा दशमी के रूप में मनाया जाता है.आप इस अपने परिजनों व दोस्तों को इस दिन की बधाई दे सकते हैं.

नौ दिनों के महात्योहार नवरात्र की समाप्ति के बाद दसवें दिन को दशहरा अथवा दशमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन देवी दुर्गा की मूर्तियां विसर्जित की जाती हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है. इस साल दशहरा 15 अक्टूबर को है. आप इस भक्तिमय माहौल में अपने परिजनों व दोस्तों को इस दिन की बधाई दे सकते हैं। साझा करें ये संदेश –

Happy Dussehra 2021: बुराई का नाश हो . . .

बुराई का नाश हो,

सुख का अहसास हो,

राम बसे आपके मन में,

रावण कभी ना आपके आस-पास हो

दशहरा की शुभकामनाएं

Happy Dussehra 2021: कभी भी आप पर पड़े न दुख का साया . . .

कभी भी आप पर पड़े न दुख का साया

प्रभु राम की कृपा का ऐसा असर रहे छाया

हरदम धन धान्य रहे आप अंगना

इस विजयादशमी यही है हमारी मनोकामना

शुभ विजयादशमी

Happy Dussehra 2021: विजयदशमी पर विजय का प्रतीक हैं श्रीराम

विजयदशमी पर विजय का प्रतीक हैं श्रीराम

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक हैं श्री राम

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Dussehra 2021: तीन लोग आपका नंबर मांग रहे हैं . . .

तीन लोग आपका नंबर मांग रहे हैं, मैंने नहीं दिया.

वो दशहरा के दिन आयेंगे उनके नाम हैं…

सुख..!!

शांति..!!

समृधि..!!

हैप्पी विजयदशमी।

Happy Dussehra 2021: बुराई को खुद से और इस देश से दूर भगाओ

बुराई को खुद से और इस देश से दूर भगाओ,

अच्छाई को अपने जीवन में अपनाओ।

रावण को जलाओ और भ्रष्टाचार मिटाओ,

प्रगति के पथ पर भारत देश को आगे बढ़ाओ।

हैप्पी दशहरा 2021

Happy Dussehra 2021: माता-पिता की सेवा करले

माता-पिता की सेवा करले

तेरे चारों धाम हो जायेंगे,

जप ले राम का नाम

तेरे सब काम हो जाएंगे।

शुभ दशहरा

Happy Dussehra 2021: फूल खिले खुशी आप के कदम चूमे

फूल खिले खुशी आप के कदम चूमे,

कभी ना हो दुखों का सामना,

धन ही धन आए आप के अंगना,

यही है दशहरे के शुभ अवसर पर मनोकामना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें