15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र, बिहार-झारखंड सहित इन राज्यों में दशहरे के दिन बारिश

Weather Forecast Today/Dussehra 2021 : बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य हिस्से और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से कम दबाव का क्षेत्र बन गया है जिसकी वजह से दशहरे के दिन बारिश होगी.

Weather Forecast/Dussehra 2021 : आज पूरा देश दशहरे का त्योहार मना रहा है. इस बीच दशहरे के त्योहार में बारिश खलल डाल सकता है. मौसम विभाग की ओर से कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य हिस्से और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिससे ओडिशा में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी है कि कम दबाव के क्षेत्र की वजह से अगले दो दिनों में ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश होगी तथा कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं एवं 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इस दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश का अनुमान है. भुवनेश्वर के मौसम केंद्र ने ट्विटर पर बताया कि चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य हिस्से और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. मौसम केंद्र ने कहा कि 15 अक्टूबर से ओडिशा और आसपास के हिस्सों में बारिश हो सकती है. 16-17 अक्टूबर के दौरान ओडिशा के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है.

बिहार का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 17-18 अक्टूबर के मध्य दक्षिण-बिहार एवं उत्तर-पूर्व के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि अगले दो दिनों तक सूबे का मौसम शुष्क रहने के आसार है और तीखी धूप के साथ उमस की स्थिति प्रदेश में बनी रहेगी.

झारखंड का मौसम

बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर चक्रवात बन रहा है. झारखंड में भी इसका असर 15 अक्तूबर से हो सकता है, जो 17 अक्तूबर तक रहेगा. इसके बाद मौसम साफ हो जायेगा. 15 से 17 अक्तूबर तक के मौसम को लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के अनुसार, 15 अक्तूबर को राज्य के मध्य तथा दक्षिणी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का अनुमान

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, इस समय बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का नया क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से 16-17 अक्टूबर को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में पूर्वी हवाएं प्रभावी होंगी. साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर पश्चिमी भारत के क्षेत्रों के ऊपर सक्रिय होगा. मौसम केंद्र की मानें तो इन दोनों के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में 16-17 अक्टूबर को गरज के साथ कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की पूरी संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में भी 16-17 अक्टूबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

Also Read: Today NewsWrap: पढ़ें शुक्रवार की बड़ी खबर, दशहरे के दिन यहां होगी बारिश, आईपीएल का फाइनल आज
दशमी को दुर्गा पूजा का उत्साह कम कर सकती है बारिश

विजय दशमी को दुर्गा पूजा के उत्साह में कुछ कमी आ सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम बंगाल में बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि बारिश की तीव्रता शनिवार से बढ़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने 19 अक्टूबर की सुबह तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में ‘हल्की से मध्यम बारिश’ का अनुमान व्यक्त किया है जो कुछ स्थानों पर बाद में बढ़ सकती है. दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूरब और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में 17 अक्टूबर से 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना जाहिर की है.

केरल के छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट

केरल के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को भी भारी बारिश हुई, जिसके चलते मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य के छह उत्तरी जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. इससे संकेत मिलता है कि इन जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक पलक्कड, कोझिकोड, कन्नूर, मलाप्पुरम, वायनाड और कासरगोड जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि अलप्पुझा, कोट्टयम, एर्णाकुलम, इडुकी और त्रिशूर जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. आईएमडीने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्र वार को आसमान साफ रहने जबकि सप्ताहांत में बादल छाए रहने तथा हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें