Petrol Diesel Price Today : दो दिन का विश्राम लेने के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने त्योहारों में भी एक बार फिर आम आदमी को महंगाई का झटका देना शुरू कर दिया है. महानवमी के दिन गुरुवार को इन सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. इस वजह से देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया है, जबकि उसका पीछा करता हुआ डीजल भी सौ की स्पीड में भागने के फेर में जुटा हुआ है.
इन सरकारी तेल कंपनियों की ओर से गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में 35-35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 104.79 रुपये वहीं डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस महीने भी लगभग हर रोज बढ़ी हैं. अक्टूबर महीने के शुरुआती 10 दिनों में ही पेट्रोल के दाम में 2.80 रुपये का इजाफा हो गया है. वहीं, डीजल के दाम में 3.30 रुपये की बढ़ोतरी का जा चुकी है.
दिल्ली पेट्रोल 104.79 रुपये और डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 110.75 रुपये और डीजल 101.40 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 102.10 रुपये और डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 105.43 रुपये और डीजल 96.63 रुपये प्रति लीटर
Also Read: त्योहारों में मार रही महंगाई, 1 अक्टूबर के बाद से पेट्रोल-डीजल, गैस और सब्जियों के इतने बढ़े दाम
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रोजाना सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.