रांची : बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर चक्रवात बन रहा है. झारखंड में भी इसका असर 15 अक्तूबर से हो सकता है, जो 17 अक्तूबर तक रहेगा. इसके बाद मौसम साफ हो जायेगा. 15 से 17 अक्तूबर तक के मौसम को लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के अनुसार, 15 अक्तूबर को राज्य के मध्य तथा दक्षिणी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
16 को राज्य के मध्य, उत्तर-पूर्व तथा दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. 17 अक्तूबर को राज्य में कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 18 और 19 अक्तूबर को आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. इस वर्ष राज्य में मानसून की स्थिति काफी बेहतर रही. एक जून से 30 सितंबर तक 1043 मिमी बारिश हुई, जबकि इस अवधि में राज्य में सामान्य बारिश 1054.7 मिमी होने का अनुमान रहता है.
-
17 अक्तूबर तक रहेगा प्रभाव, उसके बाद साफ हो जायेगा मौसम
-
मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया
-
18 और 19 अक्तूबर को छाये रह सकते हैं बादल
Posted By : Sameer Oraon