Online Download E Adhaar Card भारत सरकार द्वारा सभी नागरिकों को जारी किया गया आधार कार्ड आज के समय में एक अहम पहचान पत्र है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड पर एक यूनिक बारह डिजिट नंबर प्रिंट होता है. इंडिया पोस्ट द्वारा प्राप्त आधार कार्ड और यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए ई-आधार दोनों समान रूप से मान्य हैं. ई-आधार कार्ड आपके नियमित आधार कार्ड का ही इलेक्ट्रॉनिक या वर्चुअल रूप है. वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड के बजाय इसे भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
ई-आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, आधार कार्ड, फोटोग्राफ और बायोमेट्रिक डेटा जैसी सभी जरूरी जानकारी भी शामिल है. ऑनलाइन आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना करना होता है.
– आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें.
– माई आधार मेनू में डाउनलोड विकल्प का चुनाव करें.
– सीधे https://eaadhaar.uidai.gov.in/ लिंक पर भी जाया जा सकता हैं.
– यहां तीन ऑप्शन आधार, एनरोलमेंट आईडी और वर्चुअल आईडी दिखाई देगा.
– आधार कार्ड नंबर होने पर आधार ऑप्शन का चुनाव करें.
– यहां 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा.
– वेरिफिकेशन के लिए कैप्चा कोड दर्ज करें और सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें.
– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें.
– अब वेरिफाई एंड डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें.
– ई-आधार आपके डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगा.
– आधार कार्ड की डाउनलोड की गई फाइल का पासवर्ड 8 अक्षरों का होगा. आपको आधार कार्ड में दिए गए नाम के पहले चार अक्षर और फिर जन्म का वर्ष लिखना होगा.
Also Read: बेंगलुरु में देखते ही देखते जमींदोज हुआ बहुमंजिला इमारत, जानें क्यों ध्वस्त करनी पड़ी बिल्डिंग
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.