पटना. दिल्ली में गिरफ्तार हुए आतंकी अशरफ की फर्जी आइडी बिहार के पते पर बनायी गयी थी. इस मामले की समुचित जांच के आदेश पुलिस मुख्यालय ने दिया है. इसे बनवाने में और अशरफ को बिहार में संरक्षण देने में जिन लोगों ने मदद की है, उनकी पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है.
दिल्ली के लक्ष्मीनगर से पकड़ा गया आतंकी अशरफ के बिहार कनेक्शन को से पूछताछ में कई सनसनीखेज बातों का खुलासा हुआ है.
इसे लेकर बिहार में भी पुलिस मुख्यालय ने सभी सीमावर्ती जिलों को पूरी तरह से अलर्ट रहने का आदेश जारी कर दिया है.
नेपाल सीमा से जुड़े करीब 126 थानों को खासतौर से अलर्ट कर दिया गया है. सीमा पर चौकसी भी बढ़ाने के लिए खासतौर से कहा गया है.
बिहार से पहले भी आतंकी के तार जुड़ते रहे हैं. भटकल मामले के बाद तो दरभंगा मॉड्यूल की भी चर्चा शुरू हो गयी थी. इस ताजा मामले के बाद एक बार फिर बिहार जांच एजेंसियों के रडार पर है.
Posted by Ashish Jha