9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 एडवोकेट और दो न्यायिक अधिकारी जज बने, सबसे ज्यादा 8 जज इलाहाबाद हाइकोर्ट को मिले

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश पर 15 वकीलों और दो ज्यूडिशियल ऑफिसर को पदोन्नत करके हाइकोर्ट का जज नियुक्त कर दिया है.

नयी दिल्ली: इलाहाबाद, मद्रास और गुवाहाटी हाईकोर्ट को कुल 17 नये जज मिले हैं. सबसे ज्यादा 8 जज इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) को मिला है, जबकि मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) को 4 और गुवाहाटी हाईकोर्ट (Gauhati High Court) को 5 जज मिले हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश पर 15 वकीलों और दो ज्यूडिशियल ऑफिसर को पदोन्नत करके हाइकोर्ट का जज नियुक्त कर दिया है.

इलाहाबाद हाइकोर्ट को जो 8 नये जज मिले हैं, सभी एडवोकेट हैं. इनके नाम चंद्र कुमार राय, कृष्ण पहल, समीर जैन, आशुतोष श्रीवास्तव, सुभाष विद्यार्थी, ब्रिज राज सिंह, श्री प्रकाश सिंह और विकास बुधवार हैं.

वहीं, मद्रास हाइकोर्ट को चार नये जज मिले हैं. सभी वकील हैं. इनमें एक महिला भी हैं. इन सभी चार जजों के नाम श्रीमती सुंदरम श्रीमती, डी भारत चक्रवर्ती, आर विजय कुमार और मोहम्मद शफीक हैं.

Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट समेत 8 हाईकोर्ट को मिले मुख्य न्यायाधीश, 5 चीफ जस्टिस का हुआ तबादला

गुवाहाटी हाईकोर्ट को कुल 5 नये जज मिले हैं. इनमें दो महिला हैं. ये दोनों न्यायिक पदाधिकारी थीं, जिन्हें जज के पद पर पदोन्नत किया गया है. इन 5 जजों के नाम काखेतो सीमा, देवाशीष बरुआ, अरुण देव चौधरी, श्रीमती मालासरी नंदी और श्रीमती मरली वांकुंग हैं.

उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में हाईकोर्ट के आधा दर्जन से अधिक जजों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई थी. कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था.

Also Read: Breaking News : कर्नाटक हाईकोर्ट के 10 कार्यकारी जजों को स्थायी जज नियुक्त किया गया
सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने शपथ ली

जस्टिस विश्वनाथ सोमद्दर ने मंगलवार को सिक्किम उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली. राज्यपाल गंगाप्रसाद ने राजभवन में एक समारोह में उन्हें शपथ दिलायी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पीएस तमांग और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए. न्यायाधीश सोमद्दर पहले मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. वह मुख्य न्यायाधीश जितेंद्र कुमार माहेश्वरी का स्थान लेंगे जो उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत हो गये हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें