Jharkhand News, धनबाद न्यूज (विक्की प्रसाद) : झारखंड के धनबाद जिले के बैंक मोड़ मटकुरिया रोड स्थित श्री कृष्णा प्लाजा में मंगलवार सुबह करीब नौ बजे आग लग गयी. तत्परता के कारण 5 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया है. अग्निशमन विभाग ने दोपहर दो बजे के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने में 8 दमकल लगे थे. राहत की बात यह रही कि आग से किसी को भी क्षति नहीं पहुंची. महिलाएं व बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
अपार्टमेंट के सभी फ्लैटों में रहने वाले फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बच्चों और महिलाओं को खिड़कियों और बालकनी का शीशा तोड़कर रस्सी और सीढ़ियों के सहारे बाहर निकाला गया. धनबाद में मंगलवार सुबह नौ बजे मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ऑफिस से आग शुरू हुई. श्रीकृष्णा प्लाजा के पहले तल्ले पर मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का दफ्तर है. इसी में आग लगी. इसके बाद देखते ही देखते पूरा श्रीकृष्णा प्लाजा धुआं-धुआं हो गया.
Also Read: Durga Puja 2021 : नवरात्र पर रातू किले में सजा मां दुर्गा का दरबार
फ्लैट्स के अंदर रहने वाले परिवारों ने पहले सोचा की आग बुझ जाएगी. इस कारण लोग फ्लैट्स के अंदर से बाहर नहीं निकले. आग को बुझाने के लिए बिजली काट दी गयी. इस कारण लिफ्ट भी बंद हो गया. धीरे-धीरे फ्लैट्स के अंदर जहरीला धुआं भरने लगा. इसके बाद लोग बचाने के लिए चिल्लाने लगे. महिलाएं और बच्चे अंदर फंस गये थे. इन्हें खिड़कियों और बालकनी का शीशा तोड़कर रस्सी और सीढ़ियों के सहारे बाहर निकाला गया.
Also Read: झारखंड से छड़ लेकर बिहार जा रहे ट्रक का ब्रेक हुआ फेल, खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल
Posted By : Guru Swarup Mishra