Jharkhand News (रांची) : सोमवार की रात 8.15 बजे के करीब पुरानी रांची कुम्हार टोली चौक (किशोरंगज) पर बेकाबू नैनो कार ने 3 महिलाआें और 2 पुरुषों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें 2 महिलाएं सब्जी बेचने वाली और एक अन्य महिला सब्जी खरीदने पहुंची थी, जबकि दोनों पुरुष भी वहां पर मौजूद थे. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सब्जी विक्रेता महिला सीता टोप्पो (36) को रिम्स ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है.
इसके अलावा सीता इरगू टोली, न्यू आनंद नगर की निवासी है, जबकि दूसरी सब्जी विक्रेता महिला का नाम सविता देवी (38 वर्ष) है. यह कुम्हार टाेली की निवासी है. वहीं, तीसरी महिला भी कुम्हार टोली चौक निवासी सोमरा उरांव की पत्नी (सब्जी खरीदने गयी थी) बतायी जा रही है. इनके अलावा घायलों में एक युवक महावीर टोप्पो (20 वर्ष) है. यह हिंदपीढ़ी के इस्लामी मरकच देवी मंडप के समीप का निवासी है. जबकि एक अन्य पुरुष की पहचान नहीं हो पायी है.
बताया जा रहा है कि नैनो कार (JH 01 CB 7395) रांची के गाड़ीखाना की ओर से हरमू की ओर जा रही थी. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सब्जी बेच रही महिलाओं की ओर तेजी से मुड़ गयी. सबसे पहले बाइक सवार पुरुष को अपनी चपेट में लिया. फिर सब्जी विक्रेताओं और सब्जी खरीदनेवालों को चपेट में लिया. इसके बाद कार चालक कार से उतरकर लड़खड़ाते हुए भाग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक नशे में लग रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस कोतवाली पुलिस ने कार को जब्त कर थाने ले गयी.
Also Read: CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने UAE में मचाया धमाल, रांची में उनसे जुड़ी जगह पर चला बुलडोजर
वाहन संबंधी सॉफ्टवेयर से जांच करने पर पुलिस को पता चला कि नैनो कार (JH 01 CB 7395) अनिश वर्मा के नाम पर रांची में रजिस्टर्ड है. इस कार का फिटनेस 31 जुलाई 2018, पॉल्यूशन 24 अगस्त 2021 और इंश्योरेंस 20 जुलाई 2021 को ही खत्म हो चुका है.
Posted By : Samir Ranjan.