कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर में हत्या मामले में रविवार को पुलिस ने आरोपी प्रभारी निरीक्षक जे एन सिंह और उपनिरीक्षक अक्षय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को एसआईटी को सौंप दिया है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी होने पर मीनाक्षी गुप्ता ने फरार चल रहे आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की गुहार लगाई है.
मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि दो आरोपियों को ही अभी तक गिरफ्तार किया गया. अन्य आरोपी फरार हैं, जिन्हें जल्द पकड़ा जाए. मीनाक्षी ने इस पूरे मुकदमे का ट्रायल कानपुर में कराने की मांग की है.
गोरखपुर जाने के लिए नही हूं सुरक्षित– मीनाक्षी का कहना है कि 4 साल के बच्चे के साथ पति को न्याय दिलाने की लड़ाई के लिए वह बार-बार गोरखपुर जाने में खुद को सुरक्षित नहीं समझती है. घटना को याद कर कहा कि जब वो जानकारी के बाद गोरखपुर पहुंचीं थी तो उन्होंने बहुत सी कठिनाई और मुसीबतों का सामना करना पड़ा था. इसलिए अब वो दोबारा गोरखपुर नहीं जाना चाहती है. मीनाक्षी गुप्ता ने आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है.
मीनाक्षी का कहना है कि जिस तरह उनके बेगुनाह पति की बेरहमी से हत्या की गई है इसलिये उनके दोषी आरोपियों को फांसी की सजा ही होनी चाहिए तभी उन्हें न्याय मिलेगा. वहीं मृतक के पिता नंद किशोर ने भी पुलिस से कहा है कि जल्द ही फरार आरोपियों की पकड़ा जाए और सभी आरोपियों को फाँसी की सजा दी जाए. तभी उनके बेटे को न्याय मिलेगा.
Also Read: Kanpur News: मनीष गुप्ता की पत्नी को मिली केडीए में ओएसडी के पद पर नौकरी
इनपुट : आयुष तिवारी