Bihar News: पटना. 28.18 लाख की सोने की बिस्किट पटना एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. बीते बुधवार को देर शाम सीआइएसएफ के द्वारा पटना से बेंगलुरू जा रहे एक हवाई यात्री अब्दुल अहमद हग की जांच के दौरान सोना पकड़ा गया .
यात्री ने मलाशय में 583.60 ग्राम सोने की बिस्कुट छुपा रखी थी, जो एक्सरे जांच के दौरान सीआइएसएफ की नजर में आया. यात्री के पास से कई जाली प्रमाणपत्र और दस्तावेज भी बरामद हुए. उसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर कस्टम विभाग को सूचित किया गया.
कस्टम के प्रिवेंटिव विंग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने कार्यालय लाया और कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद सोने को जब्त कर लिया. कस्टम विभाग के वरीय अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में तस्करों के विरुद्ध सख्ती और भी बढ़ायी जायेगी.
Posted by: Radheshyam Kushwaha