22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूल में कंपनी का प्रचार करने वाले गिरिडीह के डीएसई नपे, रांची डीएसई की वित्तीय शक्ति पर रोक जारी

24 सितंबर की बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण रांची डीएसई की वित्तीय शक्ति पर रोक लगायी गयी थी. उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था. श्री सिंह द्वारा दिये गये जवाब की समीक्षा के बाद यह पाया गया कि वे विभागीय कार्यों की महत्ता की अनदेखी करते रहे हैं.

Jharkhand News, रांची न्यूज : गिरिडीह के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) अरविंद कुमार निलंबित होंगे. राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गिरिडीह के जिला शिक्षा अधीक्षक को निलंबित करने के प्रस्ताव पर शुक्रवार को अपनी सहमति दे दी. इधर, रांची के डीएसइ कमला सिंह की वित्तीय शक्ति पर लगी रोक जारी रहेगी. इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है.

गिरिडीह के जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह स्कूल में निजी कंपनी के सामान के बारे में बता रहे थे. शिक्षा विभाग द्वारा इसकी जांच करायी गयी. इसके बाद उनके निलंबन की प्रक्रिया शुरू की गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक के निलंबन से संबंधित पत्र जल्द ही जारी हो जायेगा.

Also Read: Jharkhand News : धनबाद से गिरिडीह तक आतंक का पर्याय बने एक लाख के इनामी नक्सली कार्तिक महतो ने किया सरेंडर

रांची के डीएसइ कमला सिंह की वित्तीय शक्ति पर लगी रोक जारी रहेगी. इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 24 सितंबर को हुई बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण डीएसइ की वित्तीय शक्ति पर रोक लगायी गयी थी. इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था. श्री सिंह द्वारा दिये गये जवाब की समीक्षा के बाद यह पाया गया है कि वे विभागीय कार्यों की महत्ता की अनदेखी करते रहे हैं. ऐसे में उनकी वित्तीय शक्ति पर लगायी गयी रोक जारी रहेगी. केवल वेतन विपत्र की निकासी के लिए शिथिल किया गया है.

Also Read: Jharkhand News : पशु चोरी करते दो युवक गिरफ्तार, ग्रामीणों ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा, दो आरोपी हुए फरार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें