Bihar News: बिहार में खरीफ सीजन में राज्य में बाढ़ और वर्षा से 998.11 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई के लिए कृषि विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेज दी है. आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता राशि मिलने के बाद 33 फीसदी से अधिक फसल गंवाने वाले किसानों के खाते में पैसा भेज दिया जायेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 30 सितंबर से चार अक्तूबर के दौरान राज्य में हुई भीषण वर्षा हुए नुकसान का जायजा लेने को पटना, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, पश्चिमी एवं पूर्वी चंपारण का हवाई सर्वेक्षण किया था. कृषि विभाग ने रिपोर्ट दी है कि इन छह जिलों में चार दिनों की बारिश से 18,067.65 हेक्टेयर क्षेत्र में 26.81 करोड़ रुपये की फसल को नुकसान हुआ.
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बाढ़, अतिवृष्टि एवं अक्तूबर माह में लगातार वर्षा के कारण खरीफ फसलों को कुल 998.11 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है,इसकी क्षतिपूर्ति जल्दी कर दी जायेगी. कृषि विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग को प्रतिवेदन भेज दिया है. कृषि मंत्री ने बताया कि विभिन्न कारणों से परती रह गयी भूमि के कारण फसल क्षति का आकलन करा लिया गया है.
अब तक राज्य के 30 जिलों से फसल क्षति का आकलन कृषि विभाग को मिला है. कुल 283 प्रखंडों के 6,45,708.63 हेक्टेयर क्षेत्र में 33 प्रतिशत एवं उससे अधिक फसल क्षति हुई है. नुकसान की अनुमानित राशि 875.27 करोड़ रुपये है. 17 जिलों में 1,41,227.71 हेक्टेयर क्षेत्र परती रह गया. इससे 96.03 करोड़ रुपये की क्षति हुई है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha