22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में एससी की 50 हजार से अधिक आबादी वाले प्रखंडों में खुलेंगे मॉडल आवासीय विद्यालय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि अनुसूचित जाति की 50 हजार से ज्यादा की आबादी वाले प्रखंडों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मॉडल आवासीय विद्यालय की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि अनुसूचित जाति की 50 हजार से ज्यादा की आबादी वाले प्रखंडों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मॉडल आवासीय विद्यालय की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए भूमि की उपलब्धता, विद्यालय का मॉडल सहित अन्य जरूरी चीजों का आकलन कर लें.

साथ ही उन्होंने एससी-एसटी छात्र-छात्राओं को उनके लिए चलायी जा रही सभी योजनाओं का बेहतर लाभ देना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. मुख्यमंत्री गुरुवार को एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में एससी-एसटी कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.

सीएम ने कहा कि आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए ‘दीदी की रसोई’ के माध्यम से मेस चलाया जा सकता है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन वर्गों की छात्रवृत्ति और मेधावृत्ति योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से करते रहें.

थरुहट समाज के लिए चलायी गयी विकास योजनाओं की स्थिति का आकलन करें और इस समाज के विकास के लिए सभी जरूरी कार्य करें. छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को हर माह 15 किलो खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करें.

सामुदायिक भवन को बेहतर बनाने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि एससी-एसटी के सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ बौद्धिक व सांस्कृतिक विकास के लिए सामुदायिक भवन-सह-वर्क शेड का निर्माण कराया गया है. इसमें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं.

इन सभी सामुदायिक भवनों की फंक्शनलिटी, मेंटेनेंस को लेकर आकलन करें, ताकि इसको और उपयोगी व बेहतर बनाया जा सके. पुराने व जर्जर छात्रावासों को नये भवन के रूप में बदलना है. उनका निर्माण कार्य तेजी से पूरा करें.

योजनाओं की दी गयी जानकारी

इससे पहले विभाग के सचिव दिवेश सेहरा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से आवासीय विद्यालय छात्रावास योजना, छात्रवृत्ति एवं मेधावृत्ति योजना, थरुहट क्षेत्र विकास योजना, दशरथ मांझी कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

ये रहे मौजूद

बैठक में एससी-एसटी कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार व चंचल कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारि शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, एससी-एसटी कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार व ओएसडी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें