नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बने पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स (PSA Oxygen Plants) को गुरुवार (7 अक्टूबर) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट करके यह जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि पीएम केयर्स (PM CARES) फंड से सभी 35 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में ये ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित किये गये हैं.
पीएमओ ने कहा है कि सभी 35 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS Rishikesh) 7 अक्टूबर को दिन में 11 बजे आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और यहीं से सभी पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
पीएमओ ने बताया है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक समारोह को संबोधित भी करेंगे. इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
पीएमओ के मुताबिक, PM CARES फंड से देश भर में 1224 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की फंडिंग की गयी है. इनमें से 1100 प्लांट्स में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो चुका है. इन प्लांट्स में हर दिन 1750 मीट्रिक टन ऑक्सीजन तैयार हो रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में भारत सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना को एक चुनौती के रूप में लिया और विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतरीन काम किये.
Prime Minister @narendramodi to dedicate to the nation 35 PSA Oxygen Plants across 35 States and UTs established under #PMCARES on 7th October
With this, all districts of the country will now have commissioned PSA Oxygen Plants
Read: https://t.co/B9GzHCRlsj
— PIB India (@PIB_India) October 6, 2021
प्रधानमंत्री कार्यालय ने जो जानकारी दी है, उसमें कहा गया है कि पहाड़ी, द्वीपीय और अन्य दुर्गम क्षेत्रों में विपरीत परिस्थितियों में भी ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण को चुनौती के रूप में लिया गया और उसे पूरा भी किया गया.
देश भर में स्थापित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स के संचालन के लिए इस दौरान 7000 से अधिक लोगों को ट्रेनिंग दी गयी. पीएमओ ने बताया कि इन प्लांट्स की निगरानी के लिए सभी प्रशिक्षित लोगों को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइस से लैस किया गया है. इंटरनेट पर इसकी कार्यक्षमता और प्रदर्शन को वेब पोर्टल पर देखा जा सकेगा.
Posted By: Mithilesh Jha