11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू के इस स्कूल में 1500 बच्चे, लेकिन कमरे सिर्फ 5, बावजूद मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शानदार परिणाम

आरके प्लस टू रहमानिया मौहम्म्द गंज प्रखंड में पलामू में 1500 बच्चे पढ़ते हैं लेकिन विद्यालय में मात्र 5 कमरे हैं, लेकिन अगर हम विद्यालय के रिजल्ट की बात करें तो वहां के सभी बच्चे ने शावदार प्रदर्शन करते आये हैं.

आरके प्लस टू रहमानिया उवि, हुसैनाबाद अनुमंडल के मोहम्मदगंज प्रखंड का इकलौता उच्च विद्यालय है. यहां 1500 विद्यार्थी पढ़ते हैं. जबकि इनके पढ़ने के लिए सिर्फ पांच कमरे हैं. पांच कमरों में इतने विद्यार्थियों को नहीं बैठाया जा सकता. इसलिए विद्यार्थियों को नियमित स्कूल आने की मनाही है. बच्चों के आने के लिए सप्ताह में तीन-तीन दिन का शिफ्ट तय किया गया है. स्कूल में सेक्शनवार आधे बच्चों को ही बुलाया जाता है.

प्रतिदिन कुछ बच्चों को कमरे से बाहर ही रहना पड़ता है. क्लास रूम में भी एक बेंच पर छह-छह बच्चों को बैठाया जाता है. विद्यालय का पुराना भवन धराशायी हो चुका है. नया भवन 2016 में बना था, जो पांच वर्षों में ही जर्जर हो चुका है. इसी जर्जर भवन के पांच कमरों में बच्चे पढ़ते हैं. वर्ष 2018 में प्लस टू का दर्जा मिला, लेकिन सुविधाएं नहीं. स्कूल में कुल 14 शिक्षक हैं. नवम व दशम के लिए छह व इंटर के तीनों संकायों के लिए आठ शिक्षक पदस्थापित हैं. 1500 विद्यार्थियों में 60% छात्रा व 40%छात्र हैं. चहारदीवारी नहीं है. शाम को जुआरियों का अड्डा बन जाता है.

व्यवस्था में कमी , परिणाम बेहतर :

कमियों के बावजूद स्कूल का रिजल्ट बेहतर रहा है. मैट्रिक में वर्ष 2018 में 88%, 2019 में 85% व 2020 में 89% रिजल्ट हुआ है. वहीं 2019 में इंटर विज्ञान में 93% कला में 67% और वाणिज्य में 35% , जबकि 2020 में विज्ञान में 88 % , कला में 84 % और वाणिज्य में 80% रिजल्ट हुआ है.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें