15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी से सियासत गरमायी, आगरा और सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में प्रियंका गांधी के गिरफ्तार होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम कैंडल मार्च निकाला और लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी.

Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के गिरफ्तार होने के बाद से सियासत गरमायी हुई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नवजोत सिंह सिद्धू, पी. चिंदबरम और संजय राउत समेत कई नेताओं ने इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा है. वहीं, आगरा और सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम कैंडल मार्च निकाला और लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी.

Undefined
प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी से सियासत गरमायी, आगरा और सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च 4

सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला और प्रियंका गांधी को रिहा करने की मांग की. पीएसी गेट पर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, आगरा में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर कांग्रेसियों ने कैंडल जला कर मौन विरोध किया.

Also Read: Lakhimpur Incident : लखीमपुर का वीडियो ट्वीट कर प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा ये सवाल
Undefined
प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी से सियासत गरमायी, आगरा और सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च 5

आगरा में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है औऱ लोकतंत्र की आवाज दबा रही है. कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर तीखा रोष व्यक्त किया.

Undefined
प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी से सियासत गरमायी, आगरा और सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च 6
Also Read: लखीमपुर मामले में 3 धाराओं में गिरफ्तार की गईं प्रियंका गांधी, आगे क्या है कानूनी रास्ता, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

बता दें, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को धारा-144 के उल्लंघन पर गिरफ्तार किया गया है. उन पर धारा 151, 107 और 116 के तहत केस दर्ज किया गया है. प्रियंका गांधी को सीतापुर के पीएमसी गेस्ट हाउस में गिरफ्तार करके रखने की खबर आई थी. रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद प्रियंका गांधी तिकुनिया गांव जाने के लिए निकली थीं. लेकिन, उन्हें सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया था.

गौरतलब है कि रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद से किसान जहां गुस्से में हैं वहीं अन्य पार्टियां भाजपा सरकार पर हमलावर हैं. प्रियंका गांधी भी लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं और घटना स्थल पर जाने की मांग कर रही हैं, लेकिन प्रशासन उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं दे रहा है.

Also Read: लखीमपुर मामला : प्रियंका गांधी की रिहाई के लिए सीतापुर में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, आंदोलन करेगी कांग्रेस

हरगांव थाने में प्रियंका गांधी, हरियाणा के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, अमेठी के एमएलसी दीपक सिंह, संदीप, राजकुमार, नरेंद्र शेखावत, धीरज गुर्जर, योगेंद्र, अमित और हरिकांत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह कार्रवाई एसओ बृजेश त्रिपाठी की तहरीर पर की गई है.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का कहना है, मैंने सोशल मीडिया पर एक पेपर का एक हिस्सा देखा है, जिसमें उन्होंने 11 लोगों का नाम लिया है. इसमें से 8 लोग उस समय मौजूद नहीं थे, जब मुझे गिरफ्तार किया गया था. वास्तव में, इसमें उन 2 व्यक्तियों का नाम भी शामिल है, जो 4 अक्टूबर को लखनऊ से मेरे कपड़े लाए थे.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें