Dhanbad Judge Murder Case (धनबाद) : धनबाद के अपर जिला व सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद मौत मामले में कोर्ट ने गिरफ्तार दो आरोपी लखन वर्मा व राहुल वर्मा की रिमांड अवधि एक सप्ताह तक बढ़ा दी है. अब CBI की टीम ने इन दोनों आरोपियों से 11 अक्टूबर, 2021 तक पूछताछ कर अहम जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करेगी.
सोमवार को धनबाद जज हत्या मामले में जेल में बंद डिगवाडीह- 12 नंबर निवासी ऑटो ड्राइवर लखन वर्मा व उसके सहयोगी राहुल वर्मा को CBI के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया. साथ ही दोनों की मेडिकल जांच रिपोर्ट भी कोर्ट को सौंपी गयी.
CBI ने दोनों आरोपियों की रिमांड अवधि का विस्तार 8 दिन करने के लिए आवेदन दायर किया गया था. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पूछताछ करने के लिए 7 दिनों की CBI रिमांड अवधि के विस्तार करने की अनुमति दी है. अब CBI दोनों से 11 अक्टूबर, 2021 तक पूछताछ करेगी.
CBI ने अपने आवेदन में कहा है कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद बहुत सारा तथ्य प्राप्त हुआ है, लेकिन बार-बार अपनी बात को बदल रहे हैं, जो सबसे अधिक संदेह उत्पन्न कर रहा है. साथ ही कहा कि आरोपियों का व्यवहार पेशेवर अपराधियों की तरह है.
इस कारण इनलोगों से पूछताछ के लिए और समय चाहिए, ताकि ऑटो का नंबर प्लेट बरामद किया जा सके. जहां आरोपियों ने ऑटो का नंबर प्लेट को तोड़ कर फेंका है. बता दें कि कोर्ट ने 28 सितंबर, 2021 को इस मामले में दोनों आरोपियों को 6 दिनों की CBI रिमांड पर दी थी.
Posted By : Samir Ranjan.