फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवाएं पूरी दुनिया में लगभग दो घंटे से बाधित है. परिणाम यह है कि इसके यूजर्स मैसेज नहीं कर पा रहे हैं और मैसेजिंग की पूरी दुनिया ठप हो गयी है. व्हाट्एप और फेसबुक की तरफ से अधिकारिक बयान भी आया है कि वे दुनिया के कई हिस्सों में आउटेज का सामना कर रहे हैं.
इस बीच ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गयी है और सोशल मीडिया पर मार्क जुकरबर्ग, फेसबुकडाउन, व्हाट्सएपडाउन जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. कई यूजर्स ने बड़ा ही रोचक मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
एक यूजर्स ने ट्वीट किया-यह रेअर टाइम है क्योंकि पूरी दुनिया ट्विटर पर आकर उसकी प्रशंसा कर रही है क्योंकि फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम डाउन है.
यूजर्स लिखते हैं-अपने परिवार के साथ समय बितायें, क्योंकि फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टा डाउन है.
Whatsapp, Instagram and Facebook are down.
Spend time with your family now…. pic.twitter.com/2SOmXwqUFQ
— Sherrick Villain (@SherrickBully) October 4, 2021
वहीं एक यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि काश ऐसा होता कि फेसबुक और इंस्टा ट्विटर पर आते और कहते व्हाट्सएप प्लीज.
Can @Facebook and @instagram get onto @Twitter and tells us @WhatsApp pls 🙏🏻 https://t.co/hfC9zpf0Zo
— Roel Raymond (@roelraymond) October 4, 2021
गौरतलब है कि इन मैसेजिंग एप का दुनिया भर के लोग इस्तेमाल करते हैं और एक तरह से इनका दबदबा है. लेकिन इन एप की सेवा बाधित होने से पूरी दुनिया के लोग परेशान हैं. तीनों एप के काफी देर से डाउन रहने के बाद ट्विटर पर #DeleteFacebook ट्रेंड कर रहा है.
Posted By : Rajneesh Anand