15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nobel Prize 2021 : मेडिसीन के क्षेत्र में डेविड जूलियस और आर्डम पातापुतियन को नोबल पुरस्कार देने की घोषणा

Nobel Prize 2021 : अमेरिकी वैज्ञानिकों को उनके तापमान और स्पर्श के लिए रिसेप्टर की खोज के लिए पुरस्कार दिया जा रहा है. नोबेल समिति के महासचिव थॉमस पर्लमैन ने इन विजेताओं के नाम की घोषणा आज की.

Nobel Prize 2021 : मेडिसीन के क्षेत्र में संयुक्त रूप से डेविड जूलियस और आर्डम पातापुतियन को पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है. दोनों अमेरिकी वैज्ञानिकों को उनके तापमान और स्पर्श के लिए रिसेप्टर की खोज के लिए पुरस्कार दिया जा रहा है. नोबेल समिति के महासचिव थॉमस पर्लमैन ने इन विजेताओं के नाम की घोषणा आज की.

इस वर्ष के नोबल पुरस्कार विजेताओं ने समझाया है कि गर्मी, ठंड और स्पर्श हमारे तंत्रिका तंत्र में संकेत शुरू कर सकते हैं. पहचाने गये ion चैनल कई शारीरिक प्रक्रियाओं और रोग स्थितियों के लिए महत्वपूर्ण हैं.

Also Read: लखीमपुर हिंसाः यूपी पुलिस पर बिफरी प्रियंका गांधी, गलत तरीके से अरेस्ट करने का लगाया आरोप

जिस वक्त पुरस्कारों की घोषणा हुई वैज्ञानिक आर्डम पातापुतियन अपने बेटे लुका के साथ नोबल पुरस्कार समिति की प्रेस काॅन्फ्रेंस को देख रहे थे. जब पुरस्कारों की घोषणा हुई तो दोनों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई पड़ रही थी

नोबेल समिति के महासचिव थॉमस पर्लमैन ने कहा कि इससे वास्तव में प्रकृति के रहस्यों में से एक का खुलासा होता है. यह वास्तव में ऐसा कुछ है जो हमारे अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है. इसलिए यह एक बहुत ही अहम और गहन खोज है.

समिति ने कहा कि जूलियस (65) ने तंत्रिका सेंसर की पहचान करने के लिए मिर्च के घटक कैप्साइसिन का इस्तेमाल किया. तंत्रिका सेंसर से त्वचा पर तापमान की प्रतिक्रिया होती है. उसने कहा कि पातापुतियन ने कोशिकाओं में अलग दबाव-संवेदनशील सेंसर का पता लगाया. पिछले साल इसी जोड़ी को ‘न्यूरोसाइंस’ के लिए प्रतिष्ठित कवली पुरस्कार दिया गया था.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें