13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारदा केस: कोलकाता हाईकोर्ट के निर्देश पर विधानसभा स्पीकर के सामने पेश हुई CBI टीम, समन के खिलाफ ED ने की अपील

Narada Case कोलकाता हाई कोर्ट के निर्देश पर नारदा स्टिंग मामले में पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी के समन पर सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारी उनके सामने पेश हुए. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने ईडी व सीबीआई दोनों को समन जारी करते हुए पेश होने को कहा था.

Narada Case कोलकाता हाई कोर्ट के निर्देश पर नारदा स्टिंग मामले में पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी के समन पर सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारी उनके सामने पेश हुए. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई दोनों को समन जारी करते हुए पेश होने को कहा था. वहीं, ईडी ने आज कोलकाता हाईकोर्ट में स्पीकर के समन के खिलाफ अपील की है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने दोनों जांच एजेसिंयों (CBI, ED) के अधिकारियों को यह समन इसलिए भेजा था, क्योंकि अधिकारियों ने निर्वाचित सदस्यों पर कार्रवाई से पहले विधानसभा स्पीकर से अनुमति नहीं ली थी. स्पीकर के तलब पर केंद्रीय एजेंसियों ने पत्र देकर कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष को अधिकारियों को तलब करने का अधिकार नहीं है. लेकिन, स्पीकर बिमान बनर्जी उस तर्क से संतुष्ट नहीं थे.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार बनते ही उनके मंत्रियों के खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. नारदा मामले में मई में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के चार मंत्रियों फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर सोवन चटर्जी को गिरफ्तार किया गया था. इन सभी की गिरफ्तारी का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कड़ा विरोध जताया था.

उल्लेखनीय है कि साल 2016 में बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले नारदा स्टिंग मामले का खुलासा किया गया था. दावा किया गया था कि ये टेप साल 2014 में रिकॉर्ड किए गए थे. इसमें टीएमसी के मंत्री, सांसद और विधायक और कोलकाता के मेयर को कथित रूप से एक काल्पनिक कंपनी के प्रतिनिधियों से रकम लेते दिखाया गया था. यह स्टिंग ऑपरेशन नारदा न्यूज पोर्टल के सीईओ मैथ्यू सैमुअल ने किया था. साल 2017 में कलकत्ता हाईकोर्ट ने इन टेप की जांच का आदेश सीबीआई को दिया था.

Also Read: बीएमसी ने बंबई हाई कोर्ट से कहा, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका नजर नहीं आती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें