11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र नगर टर्मिनल -जयनगर ट्रेन 15 अक्तूबर से बंद, बिना किसी जुड़ाव के चलेगी राजेंद्र नगर-सहरसा एक्सप्रेस

राजेंद्र नगर टर्मिनल से जयनगर व सहरसा के लिए साथ चलनेवाली ट्रेनें 15 अक्तूबर से नहीं चलेगी. गाड़ी संख्या 03226/03225 राजेंद्र नगर-जयनगर एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 03228/03227 राजेंद्र नगर-सहरसा एक्सप्रेस अलग-अलग गाड़ी के रूप में चलेगी.

पटना. राजेंद्र नगर टर्मिनल से जयनगर व सहरसा के लिए साथ चलनेवाली ट्रेनें 15 अक्तूबर से नहीं चलेगी. गाड़ी संख्या 03226/03225 राजेंद्र नगर-जयनगर एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 03228/03227 राजेंद्र नगर-सहरसा एक्सप्रेस अलग-अलग गाड़ी के रूप में चलेगी.

रेलवे ने गाड़ी संख्या 03226/03225 राजेंद्र नगर-जयनगर एक्सप्रेस को 15 अक्तूबर से बंद करने का निर्णय लिया है. उसकी जगह 15 अक्तूबर से नयी ट्रेन गाड़ी संख्या 03654/03653 बन कर दानापुर से जयनगर के लिए चलेगी.

दानापुर से यह ट्रेन सुबह 6़ 50 बजे खुल कर पाटलिपुत्रा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा होते हुए दोपहर 14़ 45 बजे जयनगर पहुंचेगी. जयनगर से यह ट्रेन सुबह 10़ 50 बजे खुल कर दानापुर शाम सात बजे पहुंचेगी.

राजेंद्रनगर टर्मिनल-सहरसा अकेले चलेगी

राजेंद्र नगर टर्मिनल से जयनगर के साथ चलनेवाली राजेंद्र नगर टर्मिनल- सहरसा चलनेवाली ट्रेन 15 अक्तूबर से अकेले चलेगी. अभी दोनों ट्रेनें साथ चलते हुए बरौनी से अलग-अलग रूट जयनगर व सहरसा की ओर चली जाती है.

गाड़ी संख्या 03228/03227 राजेंद्र नगर-सहरसा एक्सप्रेस राजेंद्र नगर टर्मिनल से सुबह 7़ 15 बजे खुल कर दोपहर 13़ 30 बजे सहरसा पहुंचती है. वहीं सहरसा से दोपहर 12़ 20 बजे खुल कर शाम 19़ 30 बजे राजेंद्र नगर पहुंचती है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें