13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व में दो बार महिला का गर्भपात करा चुका है उसका पति, बेटा जन्म नहीं देने पर केरोसिन छिड़क जलाने का प्रयास

Bihar News: सदर थानाक्षेत्र के भवानी नगर भगवानपुर इलाके में बेटा जन्म नहीं देने पर ऋचा गरिमा को प्रताड़ित किया जा रहा है. पिछले माह 21 सितंबर को पीड़िता पर केरोसिन छिड़क कर पति ने आग लगाने का प्रयास किया गया.

मुजफ्फरपुर. सदर थानाक्षेत्र के भवानी नगर भगवानपुर इलाके में बेटा जन्म नहीं देने पर ऋचा गरिमा को प्रताड़ित किया जा रहा है. पिछले माह 21 सितंबर को पीड़िता पर केरोसिन छिड़क कर पति ने आग लगाने का प्रयास किया गया. उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये, जिससे उसकी जान बची. भाई की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज कराने के बाद पीड़िता ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पति विनोद प्रसाद यादव, ससुर लक्ष्मण प्रसाद, सास को आरोपित किया है.

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसका मायका करजा थानाक्षेत्र के बंगरी गवसरा गांव में है. वर्ष 2009 में उसकी शादी सारण जिले के अमनौर थानाक्षेत्र के धर्मपुर निवासी विनोद प्रसाद यादव के साथ हुई थी. उसके पति सरैया में अल्ट्रासाउंड जांच करते हैं. शादी के बाद उसे एक बेटी हुई. बेटी अभी आठ साल की है.

पूर्व में दो बार उसके गर्भवती होने पर पति ने बेटा के मोह में चार-पांच माह का दो बार गर्भपात करा दिया था. ऋचा अभी गर्भवती है, लेकिन उसके पति सहित अन्य आरोपित जबरन गर्भपात कराने के लिए बलपूर्वक दबाव बना रहे हैं. आरोपितों का कहना है कि उसके कोख में लड़की है. इसका विरोध करने पर पति, सास व ससुर मिलकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं.

Also Read: Bihar News: भोज खाने गये युवक की पीट-पीट कर हत्या, घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल

पंचायत के बाद भी आरोपितों का जुल्म नहीं हुआ कम. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से उसका वैवाहिक जीवन बढ़िया चल रहा था. लेकिन दो-तीन वर्ष से उसके पति का संबंध किसी गैर स्त्री के साथ है.

वह बराबर कहता है कि उसने दूसरी शादी कर ली है. इस मामले पर समाज के गणमान्य लोगों ने पंचायत भी की, लेकिन पति के व्यवहार में परिवर्तन नहीं हुआ. जुल्म और बढ़ गया. थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें