12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव प्रचार थमा, 16 पदों के लिए वोटिंग कल, मतदान के लिए ये आईडी ही मान्य

ड्राइविंग लाइसेंस को आईडी के रूप में अमान्य कर दिया गया है. बिना पहचान पत्र के वोट देने नहीं दिया जायेगा. इतना ही नहीं मतदाता को वकील के ड्रेस तथा मास्क पहन कर आना होगा. मतदान प्रक्रिया कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत संपन्न होगी.

Jharkhand News, रांची न्यूज : रांची जिला बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव चार अक्टूबर को होगा. इसके लिए चल रहा चुनाव प्रचार शनिवार को थम गया. इस चुनाव में 16 पदों के लिए 78 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चुनाव में 2155 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बिना पहचान पत्र के वकील वोट नहीं दे पायेंगे. ड्राइविंग लाइसेंस को आईडी के रूप में अमान्य कर दिया गया है.

रांची जिला बार एसोसिएशन चुनाव समिति के सदस्य केएम प्रसाद, एके सिंह और अजय कुमार तिवारी की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया जारी है. मतदान के लिए दो बूथ बनाये गये हैं. वोटरों को मतदान के लिए वैध पहचान पत्र लाना होगा. पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी कैमरे से मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जायेगी.

Also Read: Durga Puja 2021 : दुर्गा पूजा में कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था, रांची पुलिस ने तैयार किया एक्शन प्लान

रांची जिला बार एसोसिएशन के लिए होने वाली मतदान प्रक्रिया कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत संपन्न होगी. मतदाताओं के लिए वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, बार एसोसिएशन से जारी पहचान पत्र या स्टेट बार काउंसिल से जारी आइडी कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. ड्राइविंग लाइसेंस को आईडी के रूप में अमान्य कर दिया गया है. बिना पहचान पत्र के वोट देने नहीं दिया जायेगा. इतना ही नहीं मतदाता को वकील के ड्रेस तथा मास्क पहन कर आना होगा. वोटरों के लिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा.

Also Read: Naukri 2021 : झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर होंगे बहाल, ये है पूरी डिटेल्स

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें