पंजाब के नये मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लिए परेशानियां कम नहीं हो रही है. पंजाब कांग्रेस की कलह सबके सामने है. चन्नी को पार्टी के अंदर ही सबको साथ रहने की जिम्मेदारी है इस पूरे विवादों के बीच अब एक नया विवाद सीएम चन्नी के नाम जुड़ गया है.
BJP has objected to Chief Minister Charanjeet Singh Channi’s son sitting in a law and order meeting with DGP and other officers and ministers. He can be seen in these pics sitting in the back.
Interestingly these pics were released by Punjab Govt Directorate of Public Relations. pic.twitter.com/R8pBK5gmCE— Man Aman Singh Chhina (@manaman_chhina) October 3, 2021
चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे एक आधिकारिक बैठक में शामिल थे. तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है लोग सवाल कर रहे हैं कि वह किस अधिकार से इस बैठक में शामिल हैं. पंजाब के डीजीपी की प्रदेश के अन्य अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक थी. इस बैठक में राज्य के लॉ एंड आर्डर को लेकर बैठक थी.
Also Read: 22 साल तक किया पंजाब कांग्रेस को मजबूत, कैप्टन अब कर रहे जड़ें हिलाने की तैयारी
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार चन्नी के बेटे रिद्मजीत सिंह भी शामिल हुए. तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो विवाद शुरू हो गया. भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर पंजाब के नये मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने इसे पूरी तरह से अनैतिक बताया है.
Also Read: किसानों के आगे झुकी सरकार, पंजाब-हरियाणा में कल से फिर शुरू होगी धान की खरीद
पंजाब भाजपा के अध्यक्ष ने कहा, चन्नी तीन बार विधायक रह चुके हैं. वह नियमों की पूरी जानकारी रखते हैं. नियमों का पालन हमेशा किया जाना चाहिए . यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नियम-कानून को जानते हुए भी सीनियर ब्यूरोक्रेट्स ने भी इसे नहीं रोका और बैठक में शामिल होने की इजाजत दे दी. बैठक में शिक्षा, खेल और एनआरआई मामलों के मंत्री परगट सिंह भी मौजूद थे.