Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (3 अक्टूबर, रविवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-भवानीपुर समेत बंगाल की 3 सीटों पर मतगणना आज
-कॉर्डेलिया केस में एनसीबी की टीम मुंबई लौट गई है. 8 हिरासत में, 2 को रिहा किया.
-कर्नाटक में भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज होनी है. उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी.
Flipkart का बिग बिलियन डेज आज से शुरू हो रहा है. अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की भी शुरुआत होगी.
-विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला चार दिन के दौरे पर श्रीलंका पहुंचे.
-मुंबई में शिप में ड्रग्स पार्टी पर NCB ने छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार बॉलीवुड एक्टर के बेटे समेत 8 को हिरासत में लिया गया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का क्या होगा…उनकी कुर्सी रहेगी या जाएगी? इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए ‘ममता बनर्जी’ का भवानीपुर सीट से जीतना बहुत ही जरुरी है. आज भवानीपुर सीट पर हुए उप-चुनाव की मतगणना होनी है. विस्तृत खबर
नयी विधानसभा के पीछे 100 एकड़ में हाउसिंग कॉलोनी का निर्माण किया जायेगा, जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद होंगी. वहीं श्रीकृष्ण सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिस्ट्रेशन (स्कीपा) के निर्माण के लिए 25 एकड़ भूमि भी चिह्नित की गयी है. यह जानकारी नगर विकास सह मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे ने शनिवार को दी. विस्तृत खबर
गेल (इंडिया) लिमिटेड ने पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ने के बाद पटना में शनिवार को सीएनजी दो रुपये प्रति किलो और घरों में पाइप के जरिये पहुंचने वाली वाली रसोई गैस एक रुपये महंगी हो गयी. विस्तृत खबर
बिहार के ऊपर गुलाब से उत्पन्न कम दबाव के क्षेत्र का असर अभी 36 घंटे बिहार के विभिन्न जिलों में रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिण बिहार पर बने कम दबाव का क्षेत्र शनिवार की दोपहर तक पश्चिम बिहार व पूर्वी यूपी के ऊपर आ गया है. विस्तृत खबर
छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी समझे जाने वाले करीब 35 विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. इसे मुख्यमंत्री के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि विधायक कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं. इसमें किसी प्रकार की राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए. विस्तृत खबर
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शनिवार को बड़ा फैसला दिया. कोर्ट ने कहा कि विवाहित पुत्री अपने पिता की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे में अनुकंपा नियुक्ति पाने की हकदार नहीं है. कोर्ट की एक खंडपीठ ने एकल न्यायपीठ के 9 अगस्त 2021 को दिए उस फैसले को पलट दिया है, जिसमें कहा गया है कि विवाहित पुत्री भी परिवार का सदस्य है और वह मृतक आश्रित कोटे में अनुकंपा नियुक्ति पाने की हकदार है. विस्तृत खबर
सलमान खान के शो बिग बॉस 15 का धमाकेदार प्रीमियर शुरू हो चुका है. इस सीजन में कई नामचीन चेहरे घर का हिस्सा बन चुके हैं. कंटेस्टेंट को मुख्य घर में इंट्री करने से पहले जंगल के कई ‘संकट’ से गुजरना होगा. विस्तृत खबर
RR vs CSK IPL 2021 आईपीएल 2021 का सबसे रोमांचक मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें चौकों और छक्कों की बरसात कर राजस्थान ने चेन्नई पर 7 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की. विस्तृत खबर
मेष:आपके लिए यह समय है दोगुनी ऊर्जा के साथ काम पर वापस लौटने का यह सप्ताह है। छूटे हुए काम को पूरा करने और नए काम की योजना बनाने में समय व्यतीत होगा.कोई भी योजना बनाते समय अपनी क्षमताओं का खास ख्याल रखें, दूसरों के भरोसे कोई योजना न बनाएं. विस्तृत खबर
तालिबान ने अफगानिस्तान की सीमाओं पर तैनात करने के लिए आत्मघाती हमलावरों की एक विशेष बटालियन बनाई है. इनकी तैनाती विशेषकर बदख्शां प्रांत में, जो अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के बीच की सीमा स्थित है. प्रांत के डिप्टी गवर्नर मुल्ला निसार अहमद अहमदी ने कहा कि बटालियन का नाम लश्कर-ए-मंसूरी या ‘मंसूर सेना’ है. विस्तृत खबर