16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: गायकवाड़ ने लगायी रिकॉर्डों की झड़ी, शतक जमाने वाले सीएसके के सबसे युवा खिलाड़ी बने

राजस्थान के खिलाफ गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाये. गायकवाड़ ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया.

CSK vs SRH आईपीएल 2021 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ ने तूफानी शतकीय पारी खेली. उन्होंने छक्के जड़कर आईपीएल में अपना पहला सेंचुरी लगाया.

राजस्थान के खिलाफ गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाये. गायकवाड़ ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया.

Also Read: IPL 2021: धोनी की बेटी जीवा संग शाहरुख खान ने स्टेडियम में की मस्ती, इंटरनेट पर VIRAL हुईं तस्वीरें

गायकवाड़ ने राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए न केवल अपना शतक पूरा किया, बल्कि अपनी पारी के दौरान रिकॉर्डों की झड़ी लगा दिया.

Also Read: IPL 2021: धोनी की बेटी जीवा को यूएई में मिल गयी दोस्त, रैना की बेटी ग्रेसिया के साथ तस्वीरें वायरल

आईपीएल में शतक जमाने वाले चेन्नई के 9वें खिलाड़ी

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शतक जमाने वाले रुतुराज गायकवाड़ 9वें खिलाड़ी बन गये हैं. इससे पहले चेन्नई की ओर से 8 बल्लेबाजों ने शतक जमाया था.

शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

आईपीएल में शतक जमाने वाले गायकवाड़ चेन्नई के सबसे युवा बल्लेबाज बन गये हैं. गायकवाड़ ने 24 साल और 244 दिनों में चेन्नई की ओर से आईपीएल में शतक जमाया.

राजस्थान के खिलाफ शतक जमाने वाले 7वें खिलाड़ी

आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ शतक जमाने वाले गायकवाड़ 7वें खिलाड़ी बन गये हैं. इसके साथ ही चेन्नई की ओर से राजस्थान के खिलाफ शतक जमाने वाने तीसरे खिलाड़ी भी बन गये. चेन्नई की ओर से राजस्थान के खिलाफ इससे पहले 2010 में मुरली विजय ने शतक जमाया था, जबकि शेन वॉटसन ने 2018 में जमाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें