14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jodha Akbar की ‘सलीमा बेगम’ का निधन, अपने पीछे एक साल का बेटा छोड़ गईं मनीषा यादव

Manisha Yadav passes away : टीवी सीरियल जोधा अकबर (Jodha Akbar) में सलीमा बेगम की भूमिका निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस मनीषा यादव (Manisha Yadav ) के फैंस के लिए एक दुखद खबर है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें 1 अक्टूबर को उनको ब्रेन हैमरेज हुआ था.

टीवी सीरियल जोधा अकबर (Jodha Akbar) में सलीमा बेगम की भूमिका निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस मनीषा यादव (Manisha Yadav ) के फैंस के लिए एक दुखद खबर है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें 1 अक्टूबर को उनको ब्रेन हैमरेज हुआ था. उनकी कोस्टार परिधि शर्मा ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर इस दिल तोड़ देनेवाली खबर की पुष्टि की. मनीषा का बेटा इसी साल जुलाई में एक साल का हो गया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर तसवीरें साझा कर उन्हें बर्थडे विश किया था.

जून में उन्होंने अपनी COVID वैक्सीन के डोज को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, “आखिरकार आज मुझे पहला COVID-19 वैक्सीन शॉट मिला. खुशी है कि इससे ज्यादा दर्द नहीं हुआ. जितनी जल्दी हो सके वैक्सीन लगवाएं. हम इसमें एक साथ हैं.” मनीषा के आकस्मिक निधन ने उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया है. इस दुखद घड़ी में परिवारवालों को खुद को संभालना वाकई बेहद मुश्किल होगा.

मनीषा के दुखद निधन की पुष्टि करते हुए परिधि ने ईटाइम्स से बात की और कहा, “हमारा शो ऑफ एयर होने के बाद मैं उनके साथ लगातार संपर्क में नहीं थी. लेकिन हमारे पास एक व्हाट्सएप ग्रुप है जिसका नाम मुगल है और वो सभी अभिनेत्रियां उसके हैं जो बेगम थीं.”

उन्होंने आगे कहा, उस शो के तकरीबन सभी लोग उस ग्रुप में हैं. इसलिए हम संपर्क में रहते हैं और अगर किसी को कुछ जरूरी बात शेयर करनी हो तो हम उसी ग्रुप का सहारा लेते हैं. मुझे इस बारे में कल ही ग्रुप के जरिय पता चला जिसे सुनकर मुझे विश्वास िी नहीं हुआ कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं.”

Also Read: KRK का दावा- कंगना ने करण जौहर के खिलाफ खराब बातें बोलने को कहा था, बोले- ‘सारे SMS हैं मेरे पास’

गौरलतब है कि, जोधा अकबर पर मनीषा के बेटे सुल्तान मुराद मिर्जा की भूमिका निभाने वाले शीजान भी इस खबर से टूट गए हैं. उन्होंने कहा, “यह बहुत दुखद है. वह मेरी पहली ऑनस्क्रीन मां थीं. यह विश्वास करना कठिन है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें