23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में बढ़ गये सीएनजी- पीएनजी के दाम, आपके शहर में कितनी बढ़ी कीमत ?

बढ़ी हुई कीमत के संबंध में जानकारी देते हुए सरकार ने कहा, प्राकृतिक गैस की बढ़ी हुई कीमत इंटरनेशनल मार्केट में नेचुरल गैस के दामों में हुई वृद्धि के बाद लिया गया है. नेचुरल गैस का यूज फर्टिलाइजर बनाने व पावर प्लांट चलाने में भी किया जाता है. इसी से ही सीएनजी का निर्माण होता है.

पेट्रोल- डीजल की बढ़ी हुई कीमत के बाद अब सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हो गयी. प्राकृतिक गैस की कीमत में 62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस बढ़ी हुई कीमत का असर सीधे तौर पर यातायात पर पड़ेगा.

बढ़ी हुई कीमत के संबंध में जानकारी देते हुए सरकार ने कहा, प्राकृतिक गैस की बढ़ी हुई कीमत इंटरनेशनल मार्केट में नेचुरल गैस के दामों में हुई वृद्धि के बाद लिया गया है. नेचुरल गैस का यूज फर्टिलाइजर बनाने व पावर प्लांट चलाने में भी किया जाता है. इसी से ही सीएनजी का निर्माण होता है.

Also Read: पटना में अब तक नहीं हुआ एक भी डीजल ऑटो का CNG में कन्वर्जन, 30 सितंबर तक बंद होना है परिचालन

यही वजह है कि नेचुरल गैस के दाम बढ़ने की वजह से सीएनजी, पीएनजी की कीमतों में उछाल आया है. पेट्रोल, डीज़ल,एलपीजी सिलेंडर के बाद अब सीएनजी की क़ीमत में 2.28 रुपये प्रति केजी का इज़ाफा किया गया है, जबकि पीएनजी की कीमतों में 2.10 रुपया प्रति यूनिट(प्रतिscm)का इज़ाफ़ा हुआ है. नए रेट के अनुसार दिल्ली में अब सीएनजी 47.48 रुपये प्रति केजी होगी.

प्राकृतिक गैस की बढ़ी हुई कीमत 2 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से लागू हो गये हैं. अगर सीएनजी- पीएनजी के दाम का अंदाजा लगायें तो देश की राजधानी दिल्ली में 47.48 रुपये प्रति केजी, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद में सीएनजी 53.45 रुपये प्रति केजी इन कीमतों के आधार पर आप अपने शहर में सीएनजी- पीएनजी की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं.

Also Read: आम आदमी को एक और झटका! पटना में CNG और PNG की कीमतों में बढ़ोतरी, यहां देखें नया रेट

IGL ने सीएनजी के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. जबकि PNG ​जिसका इस्तेमाल घरों में किया जाता है, उसके भी दाम भी बढ़ा दिए है. अप्रैल 2019 के बाद प्राकृतिक गैस की कीमत में यह पहली बार बढ़ोतरी की गयी है.

रेवाड़ी में CNG 56.50 रुपये , करनाल और कैथल 54.70 रुपये, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 60.71 रुपये, कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में 63.97 रुपये अजमेर में 62.41 रुपये प्रति किलोग्राम है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें