13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 के सुपर सैटरडे में भिड़ेंगी ये चार टीमें, मुंबई और राजस्थान के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अंतिम मौका

IPL 2021: पिछले साल प्लेऑफ में जगह नहीं बनाने वाली धोनी की सीएसके इस बार सबसे पहले प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है.

IPL 2021: पिछले मैच में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की नजरें आइपीएल में शनिवार को होनेवाले मैच के जरिये जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी, जबकि खराब फॉर्म से जूझ रही गत चैंपियन मुंबई इंडियंस एक जीत के बाद लय बनाये रखने की फिराक में होगी. आठ जीत के बाद प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर चुकी दिल्ली को कोलकाता नाइट राइडर्स ने कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराया था. दिल्ली अब 11 मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है और पिछली उपविजेता टीम की कोशिश शीर्ष दो में रहने की होगी.

बता दें कि IPL 2021 में दिल्ली और मुंबई की ये दूसरी भिड़ंत है. इससे पहले हुई टक्कर में बाजी दिल्ली कैपिटल्स के नाम रही थी. शारजाह में भी पिछली बार जब ये दोनों टीमें भिड़ी थी जीत दिल्ली के नाम रही थी. हालांकि, दोनों टीमों के बीच पिछली 5 भिड़ंत के नतीजे देखेंगे तो पलड़ा 4-1 से मुंबई इंडियंस का भारी नजर आता है. वहीं ओवरऑल रिजल्ट में भी मुंबई का जोर दिल्ली के दम पर भारी दिखता है. IPL की पिच पर दोनों टीमें ओवरऑल 29 बार भिड़ी हैं, जिसमें 16 बार जीत मुंबई की हुई है, जबकि सिर्फ 10 बार ही दिल्ली कैपिटल्स जीत सकी है.

प्लेऑफ में जगह बना चुकी चेन्नई की निगाहें टॉप-2 में रहने पर

प्लेऑफ में जगह बना चुकी चेन्नई सुपर किंग्स इस लय को कायम रखते हुए खराब फॉर्म से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स को हराकर आइपीएल के ग्रुप चरण में शीर्ष दो में जगह पक्की करनी चाहेगी. महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली सीएसके सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मैच में छह विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनानेवाली पहली टीम बन गयी. चेन्नई के फिलहाल 11 मैचों में 18 अंक है, जिसके बाद 16 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स और 14 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. कोलकाता नाइट राइडर्स के 10 अंक हैं.

पिछले दो मैचों में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मैच में विराट की आरसीबी ने राजस्थान को सात विकेट से हराया था. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट से शिकस्त दी थी. राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और एविन लुईस के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं पिछले साल प्लेऑफ में जगह नहीं बनाने वाली धोनी की सीएसके इस बार सबसे पहले प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें