13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को बिना जोते खेत में गेहूं पैदा करना सिखायेगा कृषि विभाग, खेती से आमदनी बढ़ाने की योजना तैयार

कृषि रोड मैप के तहत किसानों की आमदनी बढ़ाने और किसानों के बीच तकनीक का हस्तांतरण के करने के लिये कृषि विभाग खेती के नये मॉडल विकसित कर किसानों की उनमें भागेदारी कराने जा रही है.

पटना. कृषि रोड मैप के तहत किसानों की आमदनी बढ़ाने और किसानों के बीच तकनीक का हस्तांतरण के करने के लिये कृषि विभाग खेती के नये मॉडल विकसित कर किसानों की उनमें भागेदारी कराने जा रही है.

राज्यभर में 75990 एकड़ में विभिन्न फसलों को नयी विधि से पैदा किया जायेगा. सरकारी कृषि फार्म के अलावा वैज्ञानिकों की देखरेख में किसानों से भी फसल पैदा करायी जायेंगी ताकि आसपास के किसानों को सीख- और प्रोत्साहन मिल सके.

20920 एकड़ में जीरो टिलेज द्वारा गेहूं की सीधी बुवाई का प्रत्यक्षण (डिमोस्ट्रेशन)कराया जायेगा. इसकी खासियत है कि यह गेहूं खेत की बिना जुताई किये बोया जायेगा. यह सभी योजनाएं रबी 2021 – 22 में कार्यान्वित की जानी है.

सब मिशन एंड आन सीड एंड प्लांटिंग मेटेरियल, हरित क्रांति उपयोजना, राष्ट्रीय , खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की अभी स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है लेकिन किसानों को समय से बीज उपलब्ध कराने के लिये कृषि निदेशक ने बिहार राज्य बीज निगम को पत्र लिखा है.

रबी 2021-22 में प्रस्तावित योजनाओं में बीज की आवश्यकता

भौतिक लक्ष्य मात्रा

सब मिशन आन सीड – 36624.00 क्वी़

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) – 10840.64 क्वी़

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तेलहन) – 600 क्वी़

राज्य में फसलवार कुल बीज की आवश्यकता

फसल @ बीज की मात्रा

गेहूं @41568.00 क्वी़

चना @7928.96 क्वी़

मसूर @4800.64 क्वी़

मूंग @1151.04 क्वी़

सरसों, सूर्यमुखी आदि @ 680.00 क्वी़

धान @136.60 क्वी़

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें