मोतिहारी में एक आई टी सहायक को अपनी हरकतों के कारण पिटाई खानी पड़ी. महिला विकास मित्रों ने अश्लील बातें और छेड़खानी करने का आरोप लगा कर्मी की जमकर धुनाइ कर दी. वहीं मामले से जुड़े आवेदन वरीय अधिकारियों को दिये गये हैं. मामले की जांच की जा रही है.
मोतिहारी के सुगौली अंचल परिसर में महिला विकास मित्रों ने आई टी सहायक की जमकर पिटाई की. काफी समय से कर्मी की गलत हरकतों से परेशान महिला विकास मित्रों ने आज अपना धैर्य खो दिया और हिम्मत दिखाते हुए आरोपित कर्मी की धुनाई कर दी.
जानकारी के अनुसार, सरकारी कार्यो के निष्पादन के लिए महिला विकास मित्र आरटीपीएस कार्यालय में गुरुवार को गई थी. आरोप है कि आई टी सहायक ओमप्रकाश के द्वारा अपशब्द व जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया गया. जिसके बाद महिला विकास मित्र ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
मामले से संबंधित आवेदन सीओ, बीडीओ व स्थानीय थाना को दी गई है. जिसमें बताया गया है कि अनुसूचित जाति की महिला विकास मित्र सरकारी कार्यो के निष्पादन के लिए जब आरटीपीएस कार्यालय में जाती हैं तो सहायक के द्वारा अश्लील बातें और छेड़खानी की जाती है. जिससे सभी अपमानित महसूस करते है.
आवेदन में लिखा कि जब महिला विकास मित्र गुरुवार को जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र कार्य से कार्यालय में गईं तो सहायक ओमप्रकाश ने छेड़खानी शुरू कर दी. उसके द्वारा भद्दी व अश्लील बातें की जाने लगी. जब मना किया गया तो गाली गलौज शुरू कर दिया गया और जाति सूचक गाली भी दी गई.
इस पूरे प्रकरण को लेकर सीओ ने बताया कि पूर्व में भी सहायक के स्थानांतरण के लिए लिखा गया है. मामले को लेकर वरीय अधिकारी को खबर दी जा रही है. विकास मित्र से हुए विवाद मामले में समुचित करवाई की जाएगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan