16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाक क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, डेंगू के कारण बाहर हो सकता है यह दिग्गज खिलाड़ी

क्रिकेटर मोहम्मद हफीज वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो सकते हैं. दरअसल हफीज डेंगू की चपेट में आ गये हैं. जिसके बाद हफीज राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उनका यूएई में अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में भी खेलना संदिग्ध है.

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब महज 18 दिन शेष रह गये हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. खबर है दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद हफीज वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो सकते हैं. दरअसल हफीज डेंगू की चपेट में आ गये हैं.

जिसके बाद हफीज राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उनका यूएई में अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में भी खेलना संदिग्ध है.

Also Read: PAK vs NZ: न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा में तैनात पाक सुरक्षाकर्मी खा गये 27 लाख की बिरयानी, PCB को भरना होगा बिल

41 साल होने जा रहे हफीज फिलहाल लाहौर में अपने घर पर इलाज करा रहे हैं. अब देखना है कि 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप तक वह फिट हो पाते हैं या नहीं.

Also Read: रमीज के ‘राज’ में मालामाल हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर, PCB चीफ बनते ही 250 गुना बढ़ायी खिलाड़ियों की सैलरी

डॉक्टर के अनुसार यह इस पर निर्भर करता है कि उनका संक्रमण कितना गंभीर है. इस बीमारी से बहुत कमजोरी आ जाती है और प्लेटलेट सामान्य होने में एक महीना लग जाता है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि बोर्ड का मेडिकल पेनल हफीज के संपर्क में है और उनकी रिकवरी तथा उपचार पर नजर रखे हुए है. पाकिस्तानी टीम 14 अक्टूबर के आसपास विश्व कप के लिये रवाना होगी.

गौरतलब है कि हफीज ने पाकिस्तान के लिए अब तक 55 टेस्ट, 218 वनडे और 113 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले चुके हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 3652 रन और 53 विकेट चटकाये हैं. वहीं वनडे में 139 विकेट और 6614 रन बनाये हैं. टी20 में हफीज ने 2429 रन और 60 विकेट चटकाये हैं. हफीज ने आईपीएल में भी 8 मैच खेल चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हफीज ने 8 मैचों में 2 विकेट और 64 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें