नयी दिल्ली : मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं. रविवार को मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 54 रनों से हार गया. किशन ने बल्ले से एक और खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने 12 गेंद में एक चौके सहित सिर्फ 9 रन बनाए. वहीं, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ईशान के कंधे पर हाथ रख रहे हैं.
वास्तव में, उन्होंने इस सीजन में ईशान किशन ने अब तक 8 मैचों में 13.37 के औसत और 86.99 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 107 रन बनाए हैं. पिछले संस्करण में उनकी धमाकेदार दस्तक से वे बहुत दूर हैं. पिछले सीजन में उन्होंने 516 रन बनाए और वह भी 57 से अधिक की औसत से और मुंबई इंडियंस ने एक रिकॉर्ड आईपीएल खिताब जीता था.
Also Read: IPL 2021: आज राजस्थान और हैदराबाद के बीच बड़ा मुकाबला, डेविड वॉर्नर की जगह लेगा यह खिलाड़ी
अपने फॉर्म के कारण किशन को भारतीय पुरुषों की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घर में टी-20ई में पदार्पण किया. उस समय उन्होंने एक अर्धशतक सहित तीन मैचों में 80 रन बनाए थे. उन्होंने इस साल जुलाई में श्रीलंका में भी एकदिवसीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया. 2 मैचों में 60 रन और 1 अर्धशतक बनाया.
ओमान और यूएई में 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप के लिए किशन को भारत की 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया है. किशन को हालांकि वर्तमान में अपने बल्ले के बीच का पता लगाना मुश्किल हो रहा है और आरसीबी से हारने के बाद, भारत के कप्तान विराट कोहली ने इस युवा खिलाड़ी से बात की. अक्टूबर में विश्व कप में टी-20 प्रारूप में आखिरी बार भारत की अगुवाई करने वाले कोहली ने किशन के साथ लंबी बातचीत की.
मैच के बाद की प्रस्तुति में, मुंबई इंडियंस के कप्तान और भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह ईशान किशन के फॉर्म पर चिंताओं को कम करते हुए युवा बल्लेबाज पर अनुचित दबाव नहीं डालना चाहते हैं. वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. पिछले साल उनका आईपीएल शानदार रहा था. हम उनके नैसर्गिक खेल का समर्थन करना चाहते हैं इसलिए वह सूर्या से ऊपर आए.
रोहित ने कहा कि हम ईशान किशान पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते. अपेक्षाकृत युवा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बना रहा है. मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला मंगलवार, 28 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में पंजाब किंग्स से होगा.
Posted By: Amlesh Nandan.