19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली सनी देओल के साथ ‘यारा ओ यारा’ गाने पर थिरकीं करिश्मा कपूर, देखें मजेदार डांस

'द कपिल शर्मा शो' में जल्द ही करिश्मा कपूर दिखाई देंगी. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह 'यारा ओ यारा’ गाने पर डांस करती हुई दिख रही हैं.

‘द कपिल शर्मा शो’ को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इस शो में हर हफ्ते कई सेलेब्स आते है. ऐसे में जल्द ही इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) दिखाई देंगी. एक्ट्रेस ने शो का एक प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. जिसमें वह नकली सनी देओल के साथ ‘यारा ओ यारा’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

‘द कपिल शर्मा शो’ एक ऐसा शो है, जिसको हमेशा ही दर्शको का प्यार मिला है. इस शो पर कपिल के साथ सेलेब्स काफी मस्ती करते हैं. जल्द ही अब इस शो में करिश्मा कपूर पहुंचेंगी. जहां वह पूरा स्टॉर कास्ट के साथ जमकर मस्ती करेंगी.

करिश्मा की ओर से जारी किए गए वीडिया में आदाकारा करिश्मा, नकली सनी देओल बने कीकू शारदा के साथ डांस कर रही हैं. करिश्मा और कीकू फिल्म जीत के गाने ‘यारा ओ यारा’ पर डांस कर रहे हैं.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 11 के विनर बने अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी को हराकर मारी बाजी

करिश्मा और सनी दियोल की फिल्म ‘जीत’ साल 1996 में आई थी, जो उस वक्त की सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म में सलमान खान भी नजर आए थे. फिल्म का पॉपुलर सॉन्ग ‘यारा ओ यारा’ करिश्मा और सनी देओल पर ही फिल्माया गया था. जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला था. जिसके बाद अब करिश्मा ने उस वक्त को ताजा करते हुए एक बार फिर से किकू के साथ डांस किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वर्कफ्रंट की बात करे तो, करिश्मा कपूर 90 दशक की बेहतरीन अदाकारा रह चुकी हैं. उन्होंने कई सारे हिट फिल्म दिए हैं. उनकी एक्टिंग के फैंस दीवानें हैं. करिश्मा ने फिल्म प्रेम कैदी से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. करिश्मा की हिट लिस्ट में अनाड़ी, राजा बाबू, अंदाज, अंदाज अपना अपना, ये दिल्लगी, आतिश, सुहाग, गोपी किशन, कुली नंबर वन, राजा हिंदुस्तानी, जुड़वा सहित कई फिल्में शामिल है.

Also Read: Kapil Sharma Show: नेहा कक्कड़ के फेक प्रेग्नेंसी वाले पोस्ट को सच मान बैठे थे कपिल,सिंगर को भेजा था ये मैसेज

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें