14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ी गंडक में नाव पलटने से डूबे 20 में से 17 को बचाया गया, एक शव बरामद, दो अब तक लापता

शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़िया व बेलवाघाट में बूढी गंडक में रविवार को सुबह नाव पलटने से उसपर सवार 20 लोग डूब गये. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों व एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

चिरैया (पूचं). शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़िया व बेलवाघाट में बूढी गंडक में रविवार को सुबह नाव पलटने से उसपर सवार 20 लोग डूब गये. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों व एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. एक बच्ची का शव बरामद किया गया है. दो लोग अभी लापता हैं. उनकी खोज में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है.

मृत बच्ची की पहचान शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढिया गांव निवासी मोतीलाल भगत की पुत्री चांदनी कुमारी (9) के रूप में की गयी है. लापता बच्चियाें में बेलाघाट गांव निवासी रंभू प्रसाद यादव की पुत्री अंशिका कुमारी (14) व गोढिया गांव निवासी होरिल सहनी की पुत्री अंशू कुमारी (8) बतायी गयी हैं.

जानकारी के अनूसार सभी लोग नाव पर सवार हो पशुओं के लिए चारा काटने गये थे. नाव पर क्षमता से अधिक लोग बैठे थे. नदी में कुछ दूर जाने पर ही यह हादसा हो गया. नदी से बाहर निकाली गयीं पांच महिलाओं का इलाज पकङीदयाल स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है. इनमें एक महिला की स्थिति नाजुक बतायी गयी है.

उसे चिकित्सकों ने मोतिहारी के लिए रेफर कर दिया है. गोढिया गांव निवासी रामाशीष सहनी की पत्नी 55 वर्षीया झिगुरी देवी,मोतीलाल भगत की पत्नी 35 वर्षीया मानती देवी,हीरा सहनी की पत्नी 40 वर्षीया संझरिया देवी व प्रभु पंडित की 55 वर्षीया पत्नी मुन्ना देवी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

इधर घटना की खबर मिलते ही प्रभारी डीएम सह डीडीसी कमलेश कुमार सिंह, एसपी नवीनचन्द्र झा, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार ,विधायक लालबाबू प्रसाद,पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे.

हालात को ठीक करने के लिए मशक्कत करते रहे. नाव गोढिया गांव निवासी प्रगास सहनी चला रहा था. घटना स्थल पर सिकरहना एसडीओ इस्तेखार अहमद,डीएसपी राजेश कुमार, सीओ आनंद कुमार गुप्ता, बीडीओ नंदकिशोर साह, एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर मो साजिद,राजस्व कर्मचारी बासुदेव राम आदि कैंप किये हुए हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें