15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CycloneGulab : आंध्रप्रदेश और ओडिशा में लैंडफाॅल की प्रक्रिया शुरू, तेज हवाओं के साथ बारिश, पांच मछुआरे लापता

लैंडफाॅल के साथ ही आंध्रप्रदेश के कलिंगपट्टनम और ओडिशा के दक्षिणी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.

CycloneGulab : चक्रवाती तूफान गुलाब आज शाम छह बजे के आसपास आंध्रप्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तट से टकरा गया. लैंड फाॅल की प्रक्रिया अभी कुछ घंटे और चलेगी. भारत मौसम विभाग ने इस संबंध में जानकारी दी है.

लैंडफाॅल के साथ ही आंध्रप्रदेश के कलिंगपट्टनम और ओडिशा के दक्षिणी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के पांच मछुआरे आज शाम समुद्र से लौटते समय मंडासा तट तेज लहरों के कारण समुद्र में गिर गये हैं और जिनके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्हें बचाने की कोशिश हो रही है.


Also Read: कृषि कानूनों के विरोध में कल भारत बंद, संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा-ये सेवाएं रहेंगी बाधित

90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया तूफान

गुलाब के तट से टकराने की प्रक्रिया रविवार शाम से शुरू हो गयी है और यह करीब तीन घंटे तक जारी रह सकती है. इस प्रक्रिया ने आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम और ओडिशा के गोपालपुर के बीच के भूभाग को प्रभावित किया है.

आईएमडी ने एक बयान में कहा, तटीय क्षेत्रों पर छा गये हैं बारिश हो रही है. एक अधिकारी ने कहा कि तट से टकराने के दौरान चक्रवात की हवा की गति लगभग 90 किमी प्रति घंटे है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को फोन किया और उन्हें चक्रवात से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए केंद्र से सभी प्रकार के समर्थन का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें