CycloneGulab : चक्रवाती तूफान गुलाब आज शाम छह बजे के आसपास आंध्रप्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तट से टकरा गया. लैंड फाॅल की प्रक्रिया अभी कुछ घंटे और चलेगी. भारत मौसम विभाग ने इस संबंध में जानकारी दी है.
लैंडफाॅल के साथ ही आंध्रप्रदेश के कलिंगपट्टनम और ओडिशा के दक्षिणी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के पांच मछुआरे आज शाम समुद्र से लौटते समय मंडासा तट तेज लहरों के कारण समुद्र में गिर गये हैं और जिनके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्हें बचाने की कोशिश हो रही है.
Andhra Pradesh: Heavy rainfall, strong winds hit Srikakulam as cyclone Gulab makes landfall; visuals from a relief centre in Kalingapatnam area
"District administration has opened around 61 relief centers & shifted 1100 people to these centres," said Joint Collector Sumit Kumar pic.twitter.com/DwBk1vlyBn
— ANI (@ANI) September 26, 2021
Also Read: कृषि कानूनों के विरोध में कल भारत बंद, संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा-ये सेवाएं रहेंगी बाधित
गुलाब के तट से टकराने की प्रक्रिया रविवार शाम से शुरू हो गयी है और यह करीब तीन घंटे तक जारी रह सकती है. इस प्रक्रिया ने आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम और ओडिशा के गोपालपुर के बीच के भूभाग को प्रभावित किया है.
आईएमडी ने एक बयान में कहा, तटीय क्षेत्रों पर छा गये हैं बारिश हो रही है. एक अधिकारी ने कहा कि तट से टकराने के दौरान चक्रवात की हवा की गति लगभग 90 किमी प्रति घंटे है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को फोन किया और उन्हें चक्रवात से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए केंद्र से सभी प्रकार के समर्थन का आश्वासन दिया.