SRH vs PBKS Weather Report: आईपीएल 2011 के 37वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे हैं. जब दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी, तब सबसे बड़ी चुनौती होगी जीत दर्ज कर सम्मान बचाने की.
पंजाब और हैदराबाद के बीच मुकाबला शारजाह के शेख जायेद स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. प्वाइंट टेबल की अगर बात करें तो पंजाब की टीम 9 मैच खेलकर केवल 3 जीत दर्ज कर 6 अंक लेकर 7वें स्थान पर है, तो हैदराबाद की टीम 8 मैचों में केवल एक मैच जीतकर केवल 2 अंक लेकर सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद है.
Also Read: IPL 2021 में आज डबल हेडर मुकाबला, पंत से लेकर केएल राहुल तक इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर
दोनों टीमों के लिए मौजूदा सीरीज बेहद खराब रहा है. लेकिन अगर टीमों में खिलाड़ियों पर गौर करें, तो दोनों के पास एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. पंजाब के कप्तान केएल राहुल मौजूदा आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं.
राहुल के बल्ले से अब तक 18 छक्के निकल चुके हैं. इसके साथ ही राहुल सबसे अधिक रन वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने अब तक 8 मैचों में 380 रन बनाये हैं.
पंजाब और हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 17 मुकाबले हुए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 12 मैचों में जीत दर्ज किया है और पंजाज ने हैदराबाद को केवल पांच मैचों में ही हरा पाया.
आखिरी बाद दोनों टीमों के बीच 21 अप्रैल 2021 को हुआ था. जिसमें हैदराबाद ने पंजाब को 9 विकेट से हराया था. जिसमें पंजाब की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में केवल 120 रन ही बना पाया. जवाब में हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 121 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
शारजाह में आज मैच के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. जबकि तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना जतायी गयी है. आद्रता 57 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
पंजाब की संभावित एकादश टीम : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई.
हैदराबाद की संभावित एकादश टीम : डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद.