सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हाल ही में एक पान मसाला एड को लेकर खबरों में छाए हुए थे. अमिताभ बच्चन से एक फैन ने उनसे सोशल मीडिया पर पान मसाले का विज्ञापन करने के पीछे का कारण पूछा था. बिग बी ने इस सवाल का जवाब भी दिया था. अब एक्टर से नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर इरेडिकेशन आफ टोबैको ने निवेदन किया है कि वह इस एड अभियान से पीछे हट जाए.
नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर इरेडिकेशन आफ टोबैको का लेटर
अमिताभ बच्चन से नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर इरेडिकेशन आफ टोबैको ने पान मसाला को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन अभियान से हटने का आग्रह करते हुए एक लेटर लिखा है. नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर इरेडिकेशन आफ टोबैको के अध्यक्ष शेखर साल्कर ने पत्र में लिखा कि तंबाकू और पान मसाला की लत नागरिकों, विशेषकर युवाओं के स्वास्थ्य को खराब करती है.
क्या लिखा है लेटर में ?
इस लेटर में शेखर ने लिखा कि अमिताभ बच्चन हाई प्रोफाइल पल्स पोलियो अभियान के सरकारी ब्रांड एंबेसडर हैं, उन्हें जल्द से जल्द पान मसाला विज्ञापनों से हट जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि इस तरह का काम कई बेहतरीन बॉलीवुड अभिनेता जैसे शाहरुख खान, अजय देवगन, रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन द्वारा किया गया है. इससे स्टूडेंट्स के बीच तंबाकू सेवन बढ़ रहा है.
Also Read: इस वजह से जब कपिल शर्मा पर नाराज हो गए थे अनु मलिक, कहा था- माफ नहीं कर सकता
बिग बी से ये सवाल पूछा था यूजर ने
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के फेसबुक पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट में उनसे पूछा था ”प्रणाम सर, सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे क्या जरुरत है आपको भी कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा् फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियों में?” इसके जवाब में बिग बी ने लिखा था, अब आपको लगता है कि मुझे यह नहीं करना चाहिए था, लेकिन ऐसा करने से मुझे तनख्वाह मिलती है और हमारे पेशे में काम करने वाले बहुत से लोग हैं, जो मजदूर हैं, और एक तरह से उन्हें भी काम और पैसा मिलता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों कैन बनेगा करोड़पति 13 में नजर आ रहे हैं. शो के वीडियोज और सेट से बिग बी अक्सर तसवीरें शेयर करते रहते है. वहीं, कुछ समय पहले ही एक्टर की फिल्म चेहरे रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इमरान हाशमी, अन्नू कपूर, रिया चक्रवर्ती ने मुख्य किरदार निभाया था.