12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Advanced 2021 admit card: जेईई एडवांस एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड jeeadv.ac.in

JEE Advanced admit card 2021: जेईई एडवांस 2021 का एडमिट कार्ड कल सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा और यह परीक्षा के दिन, 3 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस 2021 के एडमिट कार्ड कल, 25 सितंबर को jeeadv.ac.in पर जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अपने आवेदन संख्या और/या अन्य विवरणों के साथ लॉग इन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. जेईई एडवांस 2021 का आयोजन 3 अक्टूबर को होगा. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर और योजना कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. बता दें कि आईआईटी जेईई परीक्षा में सिर्फ वे छात्र भाग लेते हैं जिनकी रैंक जेईई मेन में 2.5 लाख के अंदर आती है.

JEE Advanced 2021 Admit Card इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब लॉग इन करें.

स्टेप 5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 6: अब इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 7: एग्जाम हॉल ले जाने के लिए इसका प्रिंट ऑउट ले लें.

एडमिट कार्ड में मेंशन होगी ये डिटेल्स

उम्मीदवार का नाम, माता-पिता/अभिभावक का नाम, जन्म की तारीख,लिंग, श्रेणी, जेईई मेन 2021 रोल नंबर, जेईई एडवांस 2021 रोल नंबर, आईआईटी जोन, केंद्र कोड,दिव्यांग व्यक्ति की स्थिति, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर, जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख और समय,परीक्षा केंद्र का पता सहित अन्य जानकारी डिटेल्स होंगी.

JEE Advanced 2021: अन्य महत्वपूर्ण विवरण

कार्यक्रम तिथि

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि : 25 सितंबर, 2021 (10:00 IST) से 03 अक्टूबर, 2021 (सुबह 9:00 बजे तक)

जेईई (एडवांस) 2021 की तिथि (दिन) : 03 अक्टूबर, 2021

जेईई (एडवांस) 2021 वेबसाइट पर उपलब्ध होने वाली उम्मीदवार प्रतिक्रियाओं की प्रति: 5 अक्टूबर 17.00 बजे तक

अनंतिम उत्तर कुंजी का ऑनलाइन प्रदर्शन : 10 अक्टूबर, 2021, 10:00 IST

उम्मीदवारों से अनंतिम उत्तर कुंजी पर प्रतिक्रिया और टिप्पणियां : 10 अक्टूबर, 2021, 10:00 IST से 11 अक्टूबर, 2021, 17:00 IST

जेईई 2021 की अंतिम उत्तर कुंजी और परिणामों की ऑनलाइन घोषणा : 15 अक्टूबर, 2021

आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण : 15 अक्टूबर, 2021, 10:00 IST से 16 अक्टूबर, 2021, 17:00 IST

आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) : 18 अक्टूबर 2021, 09:00 से 12:00 IST

एएटी परिणामों की घोषणा : 22 अक्टूबर, 2021

सीट आवंटन प्रक्रिया की संभावित शुरुआत : 16 अक्टूबर, 2021

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें