7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम के दरांग जिले में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, 2 की मौत, रिटायर्ड जज करेंगे जांच

एक राज्य कृषि परियोजना से संबंधित भूमि से अवैध अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने के लिए चलाये गये अभियान के दौरान यह झड़प हुई. असम सरकार ने इस भूमि से अतिक्रमण हटाने और फिर इसे राज्य कृषि परियोजना में बदलने का निर्णय लिया गया था, जिसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे थे.

असम के दरांग जिले के धौलपुर इलाके में गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर झड़प हुई जिसमें दो प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की सूचना है जबकि नौ पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं. घटना का वीडियो वायरल है.

इंडिया टुडे के अनुसार एक राज्य कृषि परियोजना से संबंधित भूमि से अवैध अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने के लिए चलाये गये अभियान के दौरान यह झड़प हुई. असम सरकार ने इस भूमि से अतिक्रमण हटाने और फिर इसे राज्य कृषि परियोजना में बदलने का निर्णय लिया गया था, जिसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे थे.

असम के दारंग जिले में हुई पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प की जांच करने का फैसला किया है. इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि नौ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. यह जांच गुवाहाटी हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में होगी.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें