कपूरथला: कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह पंजाब के मुख्यमंत्री बनाये गये चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में चरणजीत सिंह चन्नी जमकर भांगड़ा (Charanjit Singh Channi breaks into Bhangra) कर रहे हैं. यह वीडियो कपूरथला (Kapurthala) का है. बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान जब भांगड़ा डांस शुरू हुआ, तो मुख्यमंत्री चन्नी खुद को रोक नहीं पाये. वह स्टेज पर गये नाच रहे लोगों के साथ मस्त होकर नाचने लगे.
पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी माने जाने वाले 58 वर्षीय चरणजीत सिंह चन्नी हाल ही में मुख्यमंत्री बने हैं. मुख्यमंत्री बनने के चौथे दिन उनका भांगड़ा करता वीडियो पंजाब सरकार के जनसंपर्क विभाग ने खुद मीडिया को उपलब्ध कराया है. बता दें कि 20 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद उन्होंने कई लोकलुभावन वायदे भी किये.
पंजाब में चुनाव से पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने एलान किया कि छोटे मकानों के लिए मुफ्त में पानी की आपूर्ति की जायेगी. उन्होंने बिजली के बिल में कमी करने का भी एलान किया. साथ ही कहा कि वह पंजाब के आम लोगों को पारदर्शी सरकार देंगे. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री हैं. पंजाब में 30 प्रतिशत से अधिक आबादी दलितों की है. पंजाब के दलित वोटरों को आकर्षित करने के लिए ही कांग्रेस ने चन्नी को सीएम बनाया है, ऐसा माना जा रहा है.
Also Read: कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को दिया महिला उत्पीड़न का ‘पुरस्कार’, पंजाब के नये सीएम पर हमला तेज
पंजाब में कांग्रेस के भीतर लंबे समय तक चली तनातनी और कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद वरिष्ठ दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को 19 सितंबर को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया. 20 सितंबर को उन्होंने सीएम पद की शपथ ली.
#WATCH | Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi breaks into Bhangra at an event in Kapurthala.
(Source: Information Public Relations Punjab) pic.twitter.com/4xg7iDKorW
— ANI (@ANI) September 23, 2021
दलित आबादी वाले पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं. चरणजीत सिंह चन्नी के साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इन्हें पंजाब का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. सुखजिंदर सिंह रंधावा जाट सिख और सोनी हिंदू समुदाय से आते हैं. प्रदेश के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने तीनों नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी थी.
Posted By: Mithilesh Jha