21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस दिव्यांग कैदी को गोद में ले जाते थे पुलिसकर्मी, वह PMCH से हुआ फरार

पीएमसीएच के टाटा वार्ड में इलाज करा रहा सीवान जेल का कैदी सुधांशु राय मंगलवार की अहले सुबह अपने भाई हिमांशु के सहयोग से सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि, सुधांशु को बुधवार को सीवान के कचहरी इलाके से पकड़ लिया गया. साथ ही उसके भाई हिमांशु को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

पटना. पीएमसीएच के टाटा वार्ड में इलाज करा रहा सीवान जेल का कैदी सुधांशु राय मंगलवार की अहले सुबह अपने भाई हिमांशु के सहयोग से सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि, सुधांशु को बुधवार को सीवान के कचहरी इलाके से पकड़ लिया गया. साथ ही उसके भाई हिमांशु को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

इस संबंध में पीरबहोर थाने में सीवान जेल से सुरक्षा में आये हवलदार महेंद्र शर्मा के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है. सिटी एसपी मध्य अंबरीश राहुल ने कैदी के भागने की पुष्टि की. सुधांशु राय मूल रूप से छपरा मौना नगर इलाके का रहने वाला है और उसे एक लड़की को अगवा करने के आरोप में गिरफ्तार कर सीवान जेल में रखा गया था. उसके खिलाफ सीवान में केस दर्ज है. विदित हो कि पीएमसीएच से पूर्व में भी कई कैदी फरार हो चुके हैं.

20 सितंबर को कराया गया पेट दर्द की शिकायत के बाद भर्ती

सीवान जेल में 19 सितंबर की रात सुधांशु राय को पेट दर्द की शिकायत के बाद 20 सितंबर को पीएमसीएच के टाटा वार्ड में भर्ती कराया गया था. उसकी सुरक्षा में हवलदार महेंद्र शर्मा समेत छह पुलिस के जवानों को लगाया गया था. लेकिन 21 सितंबर की अहले सुबह करीब 3:30 बजे हथकड़ी सरका कर टाटा वार्ड से निकल गया.

उसके भागने के कुछ देर बाद सुरक्षाकर्मियों को मामले की जानकारी हुई. उसे काफी खोजा गया, लेकिन वह नहीं मिला. संभवत: सुबह का समय होने के कारण सभी सो रहे थे. वह एक पैर से दिव्यांग भी है.

इस कारण भी सुरक्षाकर्मी निश्चिंत थे कि वह भाग नहीं सकता है. क्योंकि सुरक्षाकर्मी दिव्यांग होने के कारण गोद में उठा कर इधर-उधर ले जाते थे. भागने की जानकारी मिलने पर सीवान जिले की पुलिस भी सक्रिय हुई और बुधवार को कचहरी रोड से पकड़ लिया गया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें