रांची : राज्य सरकार के आदेश के बाद भी राजधानी के कई निजी स्कूल ऑफलाइन परीक्षा ले रहे हैं. राज्य में पिछले माह कक्षा नौ से 12वीं तक के ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हुई हैं. सितंबर में अधिकतर स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई. कुछ स्कूलों में जहां बच्चों के इच्छानुरूप आॅनलाइन व ऑफलाइन दोनों परीक्षा का विकल्प दिया.
वहीं, कुछ स्कूलों ने ऑफलाइन परीक्षा को अनिवार्य बना दिया. कुछ स्कूलों के खिलाफ जिला प्रशासन को शिकायत भी की गयी, जिसके बाद बुधवार को कुछ स्कूलों ने आगे ऑनलाइन परीक्षा लेने की बात कहीं.
वहीं, कई स्कूलों ने ऑफलाइन परीक्षा नहीं लेने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी. एसडीओ दीपक दुबे ने इस संबंध में बुधवार को राजधानी के ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना व केराली स्कूल धुर्वा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इधर, प्राप्त जानकारी के अनुसार केराली स्कूल ने बुधवार को अभिभावकों को जानकारी दी कि आगे ऑफलाइन परीक्षा नहीं ली जायेगी.
गाइडलाइन के अनुरूप ही कक्षाएं व परीक्षाएं चलेंगी. कोई स्कूल सरकार की गाइडलाइन का उलंधन करता है, तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को तत्काल दें. कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
-दीपक दुबे, एसडीओ, सदर
Posted by : Sameer Oraon