16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT पटना के छात्रों को प्लेसमेंट में मिला 54 लाख तक के पैकेज, Google-Samsung सहित इन कंपनियों ने दिया ऑफर

iit patna job placement: प्री-प्लेसमेंट ऑफर में ही स्टूडेंट्स को 54.5 लाख रुपये तक का ऑफर मिला है. वहीं अधिकतर को 25 से 53 लाख तक के ऑफर मिले हैं. एवरेज पैकेज 24 लाख रुपये का है.

आइआइटी पटना ने मल्टीनेशनल कंपनियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आइआइटी पटना लगातार प्लेसमेंट का रिकॉर्ड तोड़ रहा है. प्लेसमेंट के क्षेत्र में काफी तरक्की की है. पिछले पांच वर्षों में प्लेसमेंट जहां दोगुना हो गया है, वहीं सालाना पैकेज में भी लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. आइआइटी पटना के स्टूडेंट्स पर ग्लोबल कंपनियों का भरोसा भी बढ़ा है. यहीं कारण है कि इस बार आइआइटी पटना के 34 स्टूडेंट्स को प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिला है. यह सभी स्टूडेंट्स 2022 में पास आउट होंगे.

इसमें छह स्टूडेंट्स को गूगल (Google) ने सेलेक्ट किया है. अमेरिकन कंपनी सेल्सफोर्स ने 2 स्टूडेंट्स, एडोब, गोेजेक, मीडिया नेट, मॉर्गेन स्टेनले ने एक-एक स्टूडेंट्स, गोल्डमैन ने तीन, इंश्योरेंस एंड हेल्थकेयर फर्म ऑप्टम ने सात, सैमसंग रिसर्च बेंगलुरु व पब्लिशिश ने तीन-तीन स्टूडेंट्स जॉब ऑफर किया है.

प्री-प्लेसमेंट ऑफर में ही स्टूडेंट्स को 54.5 लाख रुपये तक का ऑफर मिला है. वहीं अधिकतर को 25 से 53 लाख तक के ऑफर मिले हैं. एवरेज पैकेज 24 लाख रुपये का है. कई स्टूडेंट्स जिन्होंने मई 2021 से जुलाई 2021 में समर इंटर्नशिप किया उन्हें उसी कंपनी से प्री-प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हुआ है. इन स्टूडेंट्स ने लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से अपनी इंटर्नशिप ऑनलाइन मोड में किया था.

2020 में प्री-प्लेसमेंट की संख्या 19 थी, इस बार पहुंच गयी 34- आइआइटी पटना (IIT Patna) का प्लेसमेंट का ग्राफ अभी से बढ़ गयी है. बीटेक में अब तक 34 स्टूडेंट्स को प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं, जो कि पिछले साल से काफी अधिक है. पिछले साल इसकी संख्या 19 थी. यानी की 78.94 प्रतिशत का इजाफा इस बार प्री-प्लेसमेंट में हुआ है. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ जोस वी परमबिल व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के ऑफिसर कृपा शंकर ने कहा कि अभी भी हमें और प्री-प्लेसमेंट ऑफर का इंतजार है.

स्टूडेंट्स का प्रदर्शन इस साल काफी बेहतर हुआ है. प्लेसमेंट सेल ने स्टूडेंट्स को जागरूक और तैयार करने के साथ-साथ इंडस्ट्री के साथ भी लिंकेज बनाने का प्रयास किया है. 2022 में होेने वाले ग्रेजुएट्स का प्लेसमेंट अक्तूबर 2021 में रफ्तार पकड़ेगा. इस साल भी प्लेसमेंट की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है. ऑनलाइन टेस्ट, इंटरव्यू वर्चुअल मोड में ही ली जायेगी. प्लेसमेंट का प्रयास इस साल अधिक-अधिक से स्टूडेंट्स को अच्छी कंपनी और पैकेज पर प्लेसमेंट दिलाना है.

Also Read: NIRF-2021 : ओवरऑल रैंकिंग में बिहार से केवल IIT पटना, इस साल NIT भी सूची से बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें